अन्ना ने की इंडिया डे परेड की अगुवाई

9न्यूयॉर्क: अन्ना हजारे और अभिनेत्री विद्या बालन ने सोमवार को अमेरिका में भारतीय स्वतंत्रता दिवस की परेड का नेतृत्व किया. अमेरिका में लगातार मनाई जाने वाला ये 33वीं इंडिया डे परेड है. इस परेड में तिरंगा थामे 2 लाख लोगों ने देश की संस्कृति का प्रदर्शन किया.परेड का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसो. द्वारा आयोजित किया गया. इंडिया डे परेड में जब गांधीवादी नेता अन्ना हजारे 2 लाख लोगों को लेकर चले तो मैनहैटन में ‘अन्ना हजारे जिंदाबाद’ और ‘भ्रष्टाचार हटाओ’ के नारे गूंजने लगे. परेड में शामिल अधिकतर लोग भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक थे.

76 साल के हजारे का लगभग हर मोड़ पर बड़ी संख्या में आए लोगों द्वारा अभिवादन किया गया. खादी पहने अन्ना अपने वाहन में से हाथ हिलाते रहे. उनके वाहन को भी कई जगहों पर रोका गया, जहां लोग उनसे हाथ मिलाने के लिए बेताब दिखे. परेड की ग्रैंड मार्शल विद्या बालन ने कहा कि मैंने इतना बढ़िया और दिल छू लेने वाला ऐसा समारोह पहले कभी नहीं देखा.

FROM : SHRI NEWS