पहाड़ की जनता को देख गदगद हुए अन्ना

जाका, रानीखेत: प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे रानीखेत में जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर गदगद दिखे। यहां खड़ी बाजार में सजे मंच में पहुंचने पर कुमाऊंनी परिधान में सजी स्कूली बच्चों ने तिलक लगाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम आयोजकों ने अन्ना हजारे सहित अन्य अतिथियों को फूल माला पहनाई तथा बच्चों ने स्वागत गीत गाकर भव्य स्वागत किया।

अन्ना हजारे ने अपना संबोधन शुरू करते ही भारत माता के जय के नारे लगाए। जनता को संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि जनतंत्र यात्रा में उन्हें उत्तराखण्ड में भी काफी सहयोग मिल रहा है। वह उत्तराखण्ड की जनता को देखकर काफी खुश हूं। उन्होंने कहा कि यात्रा से पहले मुझे यहां पहाड़ों की जनता के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। उन्होंने अपने संबोधन के बीच में भी चुटकी ली की गई वह जनता के उत्साह को देखते हुए आज 75 साल के युवा बन गए हैं।