अन्ना के आगे का कार्यक्रम

श्री अन्ना हजारे और जनरल वी के सिंह के साथ वर्ल्ड सूफी काउंसिल के चेयरमैन  सूफी जिलानी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय 31 मार्च से सारे देश में जनतंत्र यात्रा पर निकल चुके हैं. इस यात्रा का उद्देश्य देश में व्यवस्था परिवर्तन के आंदोलन को शुरू करना, व्यवस्था परिवर्तन के एजेंडे पर लोगों की राय लेना और लोगों को जनतांत्रिक शक्ति के रूप में संगठित करना है.

 1.  जनतंत्र यात्रा अपने पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश पहुंची. उत्तर प्रदेश में जनतंत्र यात्रा 23 जुलाई को मुरादाबाद से प्रारंभ हुई और इसका समापन 01 अगस्त को ग़ाजीपुर में हुआ.

2. श्री अन्ना हजारे जी ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन दिल्ली में जनसंसद आयोजित करने की घोषणा जनतंत्र यात्रा के पांचवें चरण के दौरान की है. अन्ना हजारे जी देश में संपूर्ण व्यवस्था परिवर्तन के लिए पूरे देश में जनतंत्र यात्रा कर रहे है. इस जनसंसद को बुलाने का एक अहम मकसद है जनता की राय को जानना. अन्ना हजारे जी यह जानना चाहते है कि इस देश की जनता कैसे इस आंदोलन को एक निर्णायक दिशा में ले जाना चाहती हैं? चूंकि अन्ना हजारे जी ने हाल ही में प्रधानमंत्री को एक पत्र लिख कर सूचित कर दिया है कि वर्षा कालीन सत्र में यदि बिल पारित नहीं हो पाया तो मजबूरन शीत कालीन के सत्र के प्रथम दिवस से रामलीला मैदान में मेरा अनशन आरम्भ होगा, इस लिहाज से जनसंसद का महत्व और बढ़ जाता है, क्योंकि यहां देश भर से आए लोग प्रस्ताव पारित करके सरकार के सामने जनता की राय रखेंगे.जनसंसद की विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

3. जनतंत्र मोर्चे के सभी समर्थकों से अनुरोध है कि वे अपने जिले और ब्लॉक में  जनसंसद आयोजन समिति का गठन करें और  संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन शुरू हो रहे अन्ना के आमरण अनशन और जनसंसद की तैयारी शुरू करें. ब्लॉक स्तर पर 21 से 51 सदस्यीय कमेटी का गठन करें, जिसमें 3 दलित, 3 मुस्लिम और 3 महिलाओं को सदस्य के रूप में आवश्यक रूप से शामिल करें.  अपने  क्षेत्र में  जनसंसद की तैयारी की शुरुआत करते हुए जनता को जनसंसद के आयोजन के उद्देश्य की जानकारी दें. साथ ही उन्हें जनसंसद में शामिल होने के लिए प्रेरित करें.  कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि  लोगों को जनतंत्र मोर्चा के नीति संबंधी मसौदे के बारे में बताएं और 25 सूत्रीय कार्यक्रम से उन्हें अवगत कराएं.  इस दौरान जो लोग जनसंसद में शामिल होने के लिए सहमति व्यक्त करते हैं, उनकी सूची  बनाकर जनतंत्र मोर्चा के ई-मेल jantantramorcha@gmail.com  पर भेजें.

4. हर जगह लोगों को जनतंत्र मोर्चा का सदस्य बनने के लिए तैयार करें,  नौजवानों और छात्रों पर विशेष ध्यान दें और ऐसे लोगों की तलाश करें , जो अपना बहुमूल्य समय अन्ना जी के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए दे सकें.

5. हर जगह चरित्रशील, विचारवान, क्षमतावान, ऊर्जावान नौजवान युवकों एवं युवतियों के नाम और पते, उनके मोबाइल नंबर और ईमेल भेजे जाएं. इसमें अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों का विशेष ध्यान रखते हुए हर वर्ग के उत्साही लोगों को प्राथमिकता दें.

6.) समय समय पर अन्ना जी अपने आगामी अनशन और जनसंसद के संबंध में जिन  निर्देशों और कार्यक्रमों की घोषणा करें,   उन कार्यक्रमों और निर्देशों को सफलतापूर्वक लागू करें.

7. हर कार्यक्रम के फोटोग्राफ और अखबार में छपी खबर ईमेल के ज़रिए भेजें अथवा डाक के माध्यम से भी 2/10 कालका जी एक्सटेंशन, 1st फ्लोर, नई दिल्ली-110019 के पते पर भेज सकते हैं. कार्यक्रम क्रियान्वयन की सारी खबरें अन्ना जी के पास सीधे जाती हैं, इसलिए खबरें भेजने में आलस न करें.

8. यात्राओं का विस्तृत विवरण, सभाओं का विस्तृत वर्णन, फोटोग्राफ, वीडियो आदि jantantramorcha.org  पर भी देखे जा सकते हैं.

नोटः- जनतंत्र यात्रा के दौरान अन्ना जी का दृष्टिकोण, उनके भाषण, उनके कार्य और उनका स्वागत www.jantantramorcha.org  पर भी देखे जा सकते हैं.