Archive for the ‘प्रेस रिलीज’

Press Release 23 May

प्रेस रिलीज

जनतंत्र यात्रा के तीसरे चरण में समाजसेवी अन्ना हज़ारे और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय 23 मई को उत्तराकंड के कैंची धाम और नैनीताल पहुंचे. यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका भव्य नागरिक अभिनंदन किया.

अन्ना हज़ारे ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अन्ना हज़ारे ने कहा कि सशक्त जनलोकपाल के माध्यम से ही देशव्यापी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को देश की आम जनता के दुख और तकलीफ़ से कोई मतलब नहीं है. उनके अनुसार, ऐसी जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है. अन्ना हज़ारे ने उत्तराखंड धरती को वीरों की धरती बताया और नौजवानों से आह्वान किया कि वे देशहित के लिए समाज की मुख्यधारा में आगे आएं.

वहीं इस जनसभा को संबोधित करते हुए चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से देश खोखला हो रहा है, लेकिन राजनेताओं को इसकी तनिक भी चिंता नहीं है. सेना से लेकर सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार क़ायम है. ऐसे में जन लोकपाल क़ानून बनना देशहित के लिए बेहद ज़रूरी है, लेकिन केंद्र सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है. ग़ौरतलब है कि अन्ना हज़ारे की अगुआई में चल रही जनतंत्र यात्रा का काफी स्वागत किया जा रहा है.

Press Release 22 May

प्रेस रिलीज

समाजसेवी अन्ना हज़ारे और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय की अगुआई में चल रही जनतंत्र यात्रा इन दिनों उत्तराखंड में है. प्रदेश के सोमेश्वर, रानीखेत और अल्मोड़ा में जनसभाओं को संबोधित करते हुए अन्ना हज़ारे ने कहा कि जब तक सशक्त जन लोकपाल विधेयक नहीं बन जाता, तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा. अन्ना ने हुंकार भरते हुए कहा कि जब तक उनके शरीर में प्राण है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद करें. नौजवानों से उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में उनकी अहम भूमिका होगी, इसीलिए युवाओं को समाज कल्याण में आगे आना चाहिए.

सोमेश्वर में जब अन्ना हज़ारे अपने जनतंत्र यात्रियों के साथ पहुंचे, तो हज़ारों की संख्या में मौजूद लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं रानीखेत और अल्मोड़ा में भी अन्ना हज़ारे और संतोष भारतीय का नागरिक अभिनंदन किया गया.

रानीखेत में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए अन्ना ने कहा कि राजनेता जनता के सेवक हैं और अवाम उन्हें देश की सेवा करने के लिए चुनती है. हालांकि जब वे विधानसभाओं और संसद में लुटेरों की भूमिका मे आ जाते हैं, तो देश की करोड़ों जनता खुद को ठगा हुआ महसूस करती है. वहीं इस मौक़े पर चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी मज़बूत हो चुकी है कि हर काम के लिए लोगों को रिश्वत देनी पड़ती है. उनके अनुसार, आज के नेताओं ने देश सेवा को सबसे नीचे रख दिया है और मुल्क को जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. इसीलिए अब जनता को जागना होगा और उन्हें आगे आना होगा, ताकि भ्रष्ट राजनेताओं के चंगुल से देश को आज़ाद कराया जा सके. उनके अनुसार, मौजूदा सियासी पार्टियां देश के अमर शहीदों की कुर्बानियों को भुलाकर मुल्क को बेचने का काम कर रहे हैं, लेकिन अन्ना हज़ारे ऐसा नहीं होने देंगे, क्योंकि उनके जीवन का एक ही लक्ष्य है भारत की बेहतरी करना. इसलिए अन्ना हजारे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान होते हुए उत्तराखंड पहुंचे हैं. उल्लेखनीय है कि अन्ना हजारे इन दिनों जनतंत्र यात्रा के तीसरे चरण की यात्रा पर देवभूमि उत्तराखंड में हैं. उनकी हर जनसभाओं में लोगों की भारी भीड़ जुट रही है.

Press Release 20 May

प्रेस रिलीज

समाजसेवी अन्ना हज़ारे और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय जनतंत्र यात्रा पर हैं. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में प्रथम चरण की यात्रा पूरी करने के बाद अन्ना की जनतंत्र यात्रा का दूसरा चरण राजस्थान में हुआ. इसके बाद अन्ना हजारे अपने तीसरे चरण की जनतंत्र यात्रा की शुरूआत 14 मई को उत्तराखंड के ऋषिकेश से की. उत्तराखंड की जनतंत्र यात्रा के सातवें दिन यानी 20 मई की शुरूआत अन्ना हजारे ने घाट से की जहां से नारायणबागड़, कुलसारी, ग्वालदम होते हुए कौसानी पहुंचे. यहां स्थानीय लोगों ने अन्ना हज़ारे और संतोष भारतीय का भव्य स्वागत किया. नारायण बागड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए अन्ना ने कहा कि  जनता मालिक है और नेता उसके नौकर हैं, लेकिन मालिक अपनी ताकत भूल गया है. उसे फिर से मालिक की भूमिका में आना होगा. जनता को अपनी ताकत का अहसास नहीं है. मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था सड़ चूकी है. इस व्यवस्था में सुधार की नहीं बल्कि परिवतर्न की जरूरत है. व्यवस्था परिवर्तन से हीं जनता के दुख-दर्द को दूर किया जा सकता है.. (more…)

Press Release 18 May

प्रेस रिलीज

समाजसेवी अन्ना हज़ारे और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय अगुआई में चल रही जनतंत्र यात्रा का तीसरा चरण उत्तराखंड में 18 मई, शनिवार को जोशीमठ और ब्रदीनाथ पहुंचे. यहां स्थानीय लोगों ने अन्ना हज़ारे और संतोष भारतीय का भव्य स्वागत किया. जोशीमठ में जनसभा को संबोधित करते हुए अन्ना ने कहा कि जनता मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था से त्रस्त हो चुकी है, इसीलिए जनतंत्र यात्रा के ज़रिए वे जनता को जागरूक करना चाहते हैं, ताकि आम लोगों को यह एहसास हो कि उनमें जनविरोधी सरकारों को उखाड़ फेंकने की ताक़त है. अन्ना हज़ारे ने स्पष्ट किया कि जनतंत्र मोर्चा चुनावी मैदान में नहीं उतरेगा, लेकिन अगले लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश की जनता को जागरुक बनाने की उनकी मुहिम जारी रहेगी.

अन्ना ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार सशक्त जन लोकपाल विधेयक पारित करने में गंभीर नहीं है. इसलिए सिंतबर महीने के पहले सप्ताह में दिल्ली के रामलीला मैदान में जनसंसद आयोजित की जाएगी. अन्ना के मुताबिक़, जन लोकपाल विधेयक और राइट यू रिजेक्ट जैसे मामलों पर जनता को जागरूक और संगठित करने की नितांत ज़रूरी है.

वहीं दूसरी ओर जनतंत्र यात्रा में शामिल चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने कहा कि इस जनतंत्र यात्रा का असल मक़सद है देश की जनता को जागरूक करना, ताकि आम जनता भ्रष्टाचार मुक्त भारत में चैन और सुकून की ज़िंदगी जी सकें. उनके अनुसार, जन लोकपाल विधेयक भ्रष्टाचार के ख़ात्मे में सहायक होगा, लेकिन सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने युवाओं से अपील किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों, क्योंकि अब निर्णायक लड़ाई जनता को ही लड़नी पड़ेगी, क्योंकि मौजूदा राजनेताओं ने लोकतंत्र को मजाक बना दिया है. जनता के बीच से अन्ना हज़ारे जैसे लोग अवाम के अधिकारों की बात करते हैं, तो सरकार उस पर ध्यान नहीं देती. ऐसा करने में राजनेता इसलिए सफल हो रहे हैं कि जनता जागरूक नहीं है. संतोष भारतीय के अनुसार, अब देश को राजनेताओं के हवाले छोड़ना ठीक नहीं है. अगर राजनीतिक दलों के नेता जनविरोधी कार्य कार्य करेंगे, तो उन्हें चौतरफा विरोध का सामना करना पड़ेगा.

Press Release 17 May

प्रेस रिलीज

जनतंत्र यात्रा के तीसरे चरण में समाजसेवी अन्ना हज़ारे और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय शुक्रवार, 17 मई को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग और गोपेश्वर होते हुए गौचर पहुंचे. इन सभी जगहों पर अन्ना हजारे और संतोष भारतीय समेत समस्त जनतंत्र यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया. रुद्रप्रयाग में हज़ारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अन्ना ने कहा कि सशक्त जनलोकपाल के ज़रिए से ही देशव्यापी भ्रष्टाचार को ख़त्म किया जा सकता है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को आम लोगों की चिंता नहीं है. उनके अनुसार, ऐसी संवेदनहीन सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है.

कर्णप्रयाग की जनसभा को संबोधित करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से आम लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने उत्तराखंड के लोगों से आह्नान किया कि वे व्यवस्था परिवर्तन की इस लड़ाई में आगे आएं, क्योंकि यह देश भ्रष्ट नेताओं के चंगुल में फंस चुका है. ग़ौरतलब है कि अन्ना हज़ारे के नेतृत्व में हो रही जनतंत्र यात्रा में हज़ारों लोग शामिल हैं. अन्ना के हर सार्वजनिक रैलियों में लोगों की काफी भीड़ जुट रही है.

गौचर और गोपेश्वर में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करते हुए चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने कहा कि देश की राजनीतिक पार्टियां संविधान विरोधी काम कर रही हैं. उनके मुताबिक़, देश के संविधान में पार्टी बनाने का कहीं कोई जिक्र नहीं है, लेकिन आज चारों तरफ़ पार्टियां ही नज़र आ रही हैं. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अन्ना के मुहिम में शामिल हों, ताकिदेश को भ्रष्टाचार और अराजकता से मुक्ति मिल सके. संतोष भारतीय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मनमोहन सरकार की गलत नीतियों की सज़ा देश के किसानों, मज़दूरों, छात्रों और नौजवानों को भुगतनी पड़ रही है. भ्रष्टाचार की वजह से आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है, लेकिन केंद्र सरकार इस समस्या को ख़त्म करने की बजाय उसमें खाद-पानी देने का काम कर रही है. यही वजह है कि केंद्र सरकार सशक्त जन लोकपाल विधेयक पारित करने की बजाय उसे ठंडे बस्ते में रखना चाहती है.

उल्लेखनीय है कि समाजसेवी अन्ना हज़ारे की अगुआई में चल रही इस जनतंत्र यात्रा में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है.

Press Release 16 May

प्रेस रिलीज

समाजसेवी अन्ना हज़ारे और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय की अगुआई में चल रही जनतंत्र यात्रा गुरुवार 16 मई को उत्तराखंड के चम्बा, नई टिहरी होते हुए श्रीनगर पहुंची. उल्लेखनीय है कि पहले और दूसरे चरण की सफलता के बाद अन्ना हजारे ने उत्तराखंड से जनतंत्र यात्रा के तीसरे चरण की यात्रा शुरू की है. चंबा और नई टिहरी में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि उनकी इस यात्रा का मक़सद देश में भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था से लोगों को निजात दिलाना है. उनके अनुसार, मौजूदा केंद्र और राज्य सरकारें जनआकांक्षाओं पर खरी नहीं उतर पा रही हैं. चाहे किसान हो या मज़दूर, नौकरीपेशा हो या गृहणी सभी परेशान हैं. अन्ना के मुताबिक़, राजनेताओं का मक़सद जनकल्याण करना नहीं, बल्कि किसी तरह सत्ता हासिल करना है. अन्ना ने मनमोहन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की लाचारी से देश शर्मसार है. इस मौके पर अन्ना ने युवाओं का आह्नान किया कि वे व्यवस्था परिवर्तन की इस लड़ाई में निर्णायक भूमिका अदा करें. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से अपील किया कि सितंबर महीने के प्रथम सप्ताह में वे बड़ी संख्या में दिल्ली आएं, क्योंकि जनविरोधी केंद्र सरकार के खिलाफ़ जनसंसद का आयोजन किया जाएगा. उनके अनुसार, संसद और विधानसभाओं से बड़ी जनसंसद होती है, लेकिन भ्रष्ट राजनेता जनता की ताकत को भूल चुके हैं.

वहीं सभा को संबोधित करते हुए चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार संविधान विरोधी काम कर रही है. सरकार में शामिल ज्यादातर मंत्री दागी हैं. यही वजह है कि आम जनों का यकीन इस सरकार पर नहीं रह गया है. उल्लेखनीय है कि अन्ना हजारे की जनतंत्र यात्रा 31 मार्च से अमृतसर के जलियांवाला बाग़ से शुरू हुई थी. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से होते हुए उनकी यह यात्रा इन दिनों उत्तराखंड में है.

Press Release 15 May

प्रेस रिलीज

समाजसेवी अन्ना हज़ारे और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय की अगुआई में चल रही जनतंत्र यात्रा बुधवार, 15 मई को उत्तराखंड के ब्रम्हखल और डूंडी के रास्ते उत्तरकाशी पहुंची. ग़ौरतलब है कि जनतंत्र यात्रा का यह तीसरा चरण है. प्रथम और द्वितीय चरण की सफलता के बाद अन्ना हजारे ने उत्तराखंड से अपनी यात्रा शुरू की है. ब्रम्हखल और डूंडी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि उनकी यह यात्रा व्यवस्था परिवर्तन के लिए हो रही है, क्योंकि अंग्रेजों ने जितना इस देश को नहीं लूटा, उससे कहीं ज्यादा हमारे नेताओं ने देश की दुर्गति कर डाली. उनके अनुसार, मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था में देश का हर तबका निराश और परेशान है. कहीं किसान आर्थिक परेशानियों की वजह से खुदकुशी कर रहे हैं, तो कही पढ़े-लिखे नौजवान बगैर नौकरी के अवसाद में जी रहे हैं. नौकरीपेशा से लेकर हर वर्ग इस व्यवस्था में त्राहि-त्राहि कर रहा है. अन्ना हजारे के मुताबिक, भारत में संविधान में कहीं भी पक्ष और पार्टी बनाने की बात दर्ज नहीं है, लेकिन आजादी के बाद इस देश में हजारों की संख्या में पार्टियां खड़ी हो गई, लेकिन जनता की समस्याएं खत्म नहीं हुई. अन्ना ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वह तनिक भी गंभीर नहीं है. यही वजह है कि जनलोकपाल क़ानून पारित करने के वचन से वह पीछे हट गई, क्योंकि सरकार को यह महसूस हो गया कि अगर यह क़ानून पास हो जाता है, तो उसकी गिरफ्त में नेता और अफसर ही आएंगे. अन्ना ने हुंकार भरते हुए कहा कि उन्हें देश के नौजवानों से खास उम्मीदें हैं, क्योंकि इतिहास गवाह है कि जब भी देश पर संकट आया है, तब युवाओं ने ही महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से अपील किया कि सितंबर महीने के प्रथम सप्ताह में वे बड़ी संख्या में दिल्ली आएं, क्योंकि जनविरोधी केंद्र सरकार के खिलाफ़ जनसंसद का आयोजन किया जाएगा. उनके अनुसार, संसद और विधानसभाओं से बड़ी जनसंसद होती है, लेकिन भ्रष्ट राजनेता जनता की ताकत को भूल चुके हैं.
वहीं सभा को संबोधित करते हुए चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार घोटाले करने में नित्य नए कीर्तिमान गढ़ रही है. सरकार की कारगुजारियों से देश की जनता परेशान है. उनके अनुसार, अन्ना हजारे को नौजवानों के रूप में सिपाहियों की जरूरत है, जो कम से कम देश के लिए एक साल का समय दे सकें. उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश किस दिशा की ओर बढ़ रही है, यह कोई नहीं जानता. जनता क्या चाहती है इससे नेताओं को कोई मतलब नहीं है. यही वजह है कि लोग अब सरकार के विरोध में खुलकर सामने आ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि अन्ना हजारे की जनतंत्र यात्रा 31 मार्च से अमृतसर के जलियांवाला बाग़ से शुरू हुई थी. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से होते हुए उनकी यह यात्रा इन दिनों उत्तराखंड में है. प्रदेश के जिन इलाक़ों से अन्ना हजा़रे की जनतंत्र यात्रा गुजरती है, वहां हज़ारों की संख्या में लोग उनके पक्ष में नारे लगाते हैं.

Press Release 14 May

प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हज़ारे और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय की अगुआई में चल रही जनतंत्र यात्रा का तीसरा चरण 14 मई मंगलवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश से होते हुए बदकोट पहुंची.

ऋषिकेश में अन्ना हजारे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था के खिलाफ अब लोगों को खड़ा होने की जरूरत है, क्योंकि राजनेताओं ने आजादी के बाद जनकल्याणकारी नीतियों को लागू करने की बजाय अपना हितसाध्य किया है. उनके मुताबिक राजनेताओं को जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है. अन्ना हजारे ने ऋषिकेश की जनता से आह्वान किया कि वे सितबंर माह के प्रथम महीने में दिल्ली जरूर आएं और जनसंसद में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. उनके अनुसार, आजादी के साढ़े छह दशक बीत जाने के बाद भी देश की आम जनता तमाम तरह की परेशानियों से त्रस्त है, लेकिन सियासी पार्टियों को इससे कोई मतलब नहीं है.

जनसभा को संबोधित करते हुए चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने कहा कि यह देश भ्रष्ट राजनेताओं के दुष्चक्र में फंस चुका है. ऐसे में अन्ना हजारे जैसे गांधीवादी समाजसेवी की ओर जनता उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राजनीतिक दलों ने न केवल जनता के साथ धोखा किया है, बल्कि इन्होंने संविधान को भी ठेस पहुंचाई है. उनके अनुसार, जनलोकपाल के मुद्दे पर कांग्रेस, भाजपा, बसपा, सपा और वामपंथी पार्टियों ने अंदरूनी एकजुटता दिखाते हुए इस विधेयक को पास नहीं होने दिया. इससे साफ जाहिर होता है कि मौजूदा राजनीतिक पार्टियां भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कुछ भी नहीं करना चाहती, लेकिन उनका यह तिकड़म अब ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है. भारतीय के अनुसार, देश में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से जनता परेशान है और उसे नेताओं से नफरत होने लगी है. हालत यह है कि कई क्षेत्रों के सांसद और विधायक आक्रोशित जनता से बचते फिर रहे हैं. उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि जब सांसदों और विधायकों के वेतन वृद्धि का सवाल आता है, तो सभी पार्टियां एकजुट हो जाती हैं, लेकिन बात जब जनता की आती है, तो यही राजनेता चुप्पी साध लेते हैं.

Press Release 13 May

प्रेस रिलीज

जनंतत्र यात्रा के पहले और दूसरे चरण की सफलता के बाद 13 मई से जनतंत्र यात्रा का तीसरा चरण उत्तराखंड के ऋषिकेश से शुरू हुआ. प्रदेश में जनतंत्र यात्रा ऋषिकेश से शुरू होकर ब्रम्हखल, श्रीनगर, रुद्र प्रयाग, जोशीमठ, ब्रदीनाथ, अल्मोड़ा, नैनीताल, हलद्वानी और रुद्रपुर पहुंचेगी. इन स्थानों पर समाजसेवी अन्ना हज़ारे, पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह, वर्ल्ड सूफी काउंसिल के चेयरमैन सूफी जिलानी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय कई सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे और स्थानीय जनता से मुलाकात भी करेंगे. (more…)

Press Release 10 May

प्रेस रिलीज

प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हज़ारे, पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह, वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन सूफ़ी जिलानी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय की अगुआई में चल रही जनतंत्र यात्रा 10 मई शुक्रवार को भीलवाड़ा से अजमेर पहुंची. (more…)

Page 4 of 7« First...23456...Last »