Press Release

प्रेस रिलीज

अन्ना हज़ारे की अमेरिका यात्रा

श्री अन्ना हज़ारे इस साल न्यूयार्क में होने वाली इंडिया डे परेड के मुख्य अतिथि हैं. पूर्व भारतीय सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय को भी इस परेड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. अन्ना 16 अगस्त, 2013 को न्यूयार्क पहुंचेंगे.

अन्ना हज़ारे इंडिया डे परेड में शामिल होने के बाद न्यूयार्क, फिलडेल्फिया, वाशिंगटन डीसी, सेन फ्रांसिस्को, साउथ कैरोलीना, शिकागो आदि शहरों में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस दौरान वह भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी  करेंगे. इसके अलावा अन्ना अमेरिका के विभिन्न विश्वविद्यालयों में भारतीय और विदेशी छात्रों को संबोधित भी करेंगे.

17 अगस्त को वह न्यूयॉर्क के मैनहेटेन में भारत के ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज (मुनिजी) के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 18 अगस्त को अन्ना न्यूयार्क में इंडिया डे परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. 19 अगस्त को अन्ना न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज (NASDAQ) की बेल रिंग सेरेमनी में शामिल होंगे. २० अगस्त को अन्ना संयुक्त राष्ट्रसंघ के न्यूयार्क स्थित मुख्यालय जाएंगे. 20 अगस्त को ही वह कोलंबिया युनीवर्सिटी में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. २० अगस्त को अन्ना डेलावेयर के गवर्नर द्वारा उनके सम्मान में दिए गए रात्रि भोज में शामिल होंगे. अन्ना 21 अगस्त को वारटर्न स्थित युनिवर्सिटी ऑफ पेनिसिल्वेनिया के कंस्टीट्यूशन सेंटर नॉलेज का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद अन्ना संयुक्त राष्ट्रअमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी सी जाएंगे. 22 अगस्त को अन्ना अमेरिकी सीनेट और कांग्रेस के सदस्यों के साथ कुछ विशिष्ट लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद युनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे. 23 अगस्त को अन्ना सेन फ्रांसिस्को पहुंचेंगे. २४ अगस्त को स्टेनफोर्ड युनिवर्सिटी के छात्रों से मुलाकात करेंगे.  25 अगस्त को अन्ना सेन फ्रांसिस्को से साउथ कैरोलीना पहुंचेंगे. यहां दोपहर में वह परमार्थ निकेतन के पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज (मुनिजी) के साथ एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम को अन्ना साउथ कैरोलीना प्रांत की भारतीय मूल की गवर्नर निकी हैली दिए गए रात्रि भोज में शामिल होंगे. 26 अगस्त को अन्ना साउथ कैरोलीना से अटलांटा पहुंचेंगे. 27 अगस्त को अन्ना अटलांटा से शिकागो पहुंचेगे. 28 अगस्त को शिकागो से भारत के लिए प्रस्थान करेंगे.

अमेरिका से लौटकर श्री अन्ना हज़ारे 30 अगस्त को बैंगलोर में श्री श्री रविशंकर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. अन्ना हज़ारे के नेतृत्व में चल रही जनतंत्र यात्रा अपने छठवें चरण में बिहार और झारखंड पहुंच रही है.