आवश्यक सूचना
श्री अन्ना हजारे काफी दिनों से सहज महसूस नहीं कर रहे थे. बीमारी के बावजूद वह देश में घूमते रहे. जब अन्ना अस्पताल में चेकअप के लिए भर्ती हुए, तब डॉक्टरों ने उन्हें फौरन ऑपरेशन करने की सलाह दी. 18 अक्टूबर को उनका ऑपरेशन हुआ लेकिन एक आसान ऑपरेशन मुश्किल ऑपरेशन में बदल गया. अंततः ऑपरेशन सफल रहा और अब अन्ना ऑपरेशन के बाद आराम कर रहे हैं.
ऑपरेशन के दौरान अन्ना का काफी खून बह गया. डॉक्टरों ने अन्ना को पूर्ण विश्राम की सलाह दी है. ऑपरेशन के चार दिनों के भीतर सैकड़ों लोग उनका हाल जानने पहुंच गए. डॉक्टरों ने फिर यह सलाह दी कि अन्ना को ऐसी जगह पर रखा जाए जहां लोग न जा सकें और न ही फोन पहुंच सके.
यद्यपि उनका स्वास्थ्य सुधर रहा है. लेकिन डॉक्टरों ने 18 नवंबर तक उन्हें पूर्ण विश्राम करने को कहा है और उनसे किसी के मिलने-जुलने पर भी पाबंदी लगा दी है. इस दौरान अन्ना के सारे कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है. 20 नवंबर को अन्ना के स्वास्थ्य व डॉक्टरों की सलाह के बाद भविष्य के कार्यक्रम तय किए जाएंगे. अन्ना के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए देश में सारे कार्यकर्ता प्रार्थनाएं भी कर रहे हैं और शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.