annaji

              हम सब के प्यारे श्री अन्ना हज़ारे 15 जून 2013 को अपने जीवन के 75 बसंत पूरे कर रहे हैं. उम्र के इस पड़ाव पर आने के बावजूद उनके देश प्रेम में कोई कमी नहीं आई है. उनमें आज भी एक युवा की तरह जोश और उत्साह नज़र आता है. आज देश के दूसरे गांधी के जन्म दिवस पर हम उनके दीर्घायु और अरोग्य जीवन की कामना करते हैं ताकि वह भारतवर्ष को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और संपूर्ण व्यवस्था परिवर्तन के अपने सपने को पूरा कर सकें. आप सभी से अनुरोध है कि अन्ना जी के जन्म दिवस पर अपने शहर, गांव और मोहल्ले में 75 दीप जलाकर, कैंडिल लाइट मार्च निकालकर और वृक्षारोपण कर उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना करें.



अन्ना जी को जन्मदिन की बधाई दें

Your Comment: