जनसंसद
श्री अन्ना हजारे जी ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन दिल्ली में जनसंसद आयोजित करने की घोषणा जनतंत्र यात्रा के पांचवें चरण के दौरान की है. अन्ना हजारे जी देश में संपूर्ण व्यवस्था परिवर्तन के लिए पूरे देश में जनतंत्र यात्रा कर रहे है. इस जनसंसद को बुलाने का एक अहम मकसद है जनता की राय को जानना. अन्ना हजारे जी यह जानना चाहते है कि इस देश की जनता कैसे इस आंदोलन को एक निर्णायक दिशा में ले जाना चाहती हैं? चूंकि अन्ना हजारे जी ने हाल ही में प्रधानमंत्री को एक पत्र लिख कर सूचित कर दिया है कि वर्षा कालीन सत्र में यदि बिल पारित नहीं हो पाया तो मजबूरन शीत कालीन के सत्र के प्रथम दिवस से रामलीला मैदान में मेरा अनशन आरम्भ होगा, इस लिहाज से जनसंसद का महत्व और बढ़ जाता है, क्योंकि यहां देश भर से आए लोग प्रस्ताव पारित करके सरकार के सामने जनता की राय रखेंगे.
जो लोग जनसंसद और अनशन में शामिल होना चाहते हैं, वे jantantramorcha@gmail.com या जनतंत्र मोर्चा के इस फोन नंबर 09650268680 पर संपर्क कर सकते हैं.
जनसंसद की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करेँ
मीडिया
जनतंत्र मोर्चा के साथियों से आग्रह है कि उनके क्षेत्र में जनतंत्र मोर्चा से संबंधित गतिविधियों की फोटो और छपे हुए ख़बरों की कटिंग मेल या पोस्ट से जनतंत्र मोर्चा के पते पर भेजें.
महत्वपूर्ण
जनतंत्र मोर्चा के लिए जिन्होंने अपने जीवन का एक साल देने का वादा किया है, उन सबके लिए एक विशेष प्रशिक्षण शिविर 9 जून से 12 जून के बीच ऋषिकेश में आयोजित किया गया. आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे. जो लोग इस शिविर में भाग लेना चाहते हैं तथा जिनका नीति मसौदे और 25 सूत्रीय कार्यक्रम में विश्वास है, वे सभी अपना नाम मेल कर सकते हैं.
विशेष अनुरोध
जो साथी जनतंत्र मोर्चा के विचारों से सहमत हैं और अन्ना हज़ारे जी के संदेशवाहक बनना चाहते हैं, उनकी यात्रा में जुड़ना चाहते हैं, या सहयोग करना चाहते हैं. वे सब jantantramorcha@gmail.com पर तत्काल संपर्क कर सकते हैं. जिनके पास मेल की सुविधा नहीं है वे जनतंत्र मोर्चा के इस नंबर- 09650268680 पर भी बात कर सकते हैं.
जो साथी अन्ना हज़ारे जी की यात्रा अपने प्रदेश में करवाना चाहते हैं, वे भी ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं और कार्यालय में आकर प्रोग्राम के बारे में बातचीत कर सकते हैं.