जनतंत्र यात्रा चौथे चरण में मध्य प्रदेश पहुंचेगी.मध्य प्रदेश में जनतंत्र यात्रा का प्रारंभ 05 जुलाई को रीवा से होगा और समापन 17 जुलाई को इंदौर में होगा. इसके बाद जनतंत्र यात्रा अपने पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश पहुंचेगी. उत्तर प्रदेश में जनतंत्र यात्रा 23 जुलाई को मुरादाबाद से प्रारंभ होगी और इसका समापन 03 अगस्त को बलिया में होगा. चौथे और पांचवें चरण की यात्रा की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करेँ. जो लोग अन्ना हज़ारे की इस जनतंत्र यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, वे jantantramorcha@gmail.com या जनतंत्र मोर्चा के इस फोन नंबर 09650268680 पर संपर्क कर सकते हैं.