प्रेस विज्ञप्ति
समाजसेवी अन्ना हज़ारे, पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह, वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन सूफ़ी जिलानी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय जनतंत्र यात्रा के दूसरे चरण में 4 मई को राजस्थान जा रहे हैं. उनकी यह यात्रा देश में व्यवस्था परिवर्तन और सशक्त जनलोकपाल क़ानून बनाने को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए की जा रही है. श्री अन्ना हज़ारे की जनतंत्र यात्रा का दूसरा चरण 5 मई को राजस्थान के श्रीगंगानगर से शुरू होगा. इस दौरान अन्ना हज़ारे श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 6 मई को जनतंत्र यात्रा सूरतगढ़, रजियासर, अर्जनसर, महाजन, लूनकरनसर और जामसर से होते हुए बीकानेर पहुंचेगी. इन जगहों पर वे सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे. 7 मई को अन्ना हज़ारे अपने जनतंत्र यात्रियों के साथ देशनोक( करणी मंदिर), नोखा, श्रीबालाजी और नागौर होते हुए जोधपुर पहुंचेंगे. 8 मई को जनतंत्र यात्रा बिलाड़ा, जैतरण, बर होते हुए ब्यावर पहुंचेगी. 9 मई को जनतंत्र यात्रा राजसमंद के रास्ते भीलवाड़ा पहुंचेगी. 10 मई को जनतंत्र यात्रा का दूसरा चरण अजमेर में संपन्न होगा. यहां पुष्कर और अजमेर में अन्ना हज़ारे सार्वजनिक रैलियों और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 10 मई को यात्रा समाप्त होने के बाद अन्ना हज़ारे अजमेर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
उल्लेखनीय है कि श्री अन्ना हज़ारे ने जनतंत्र यात्रा की शुरुआत 31 मार्च अमृतसर के जलियावाला बाग़ से की थी और उसका समापन 16 अप्रैल को देहरादून में हुआ. प्रथम चरण की जनतंत्र यात्रा में अन्ना हज़ारे, पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह, वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन सूफ़ी जिलानी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में दर्जनों सार्वजनिक रैलियों और जनसभाओं को संबोधित किया. अन्ना हज़ारे की इस यात्रा में लाखों लोगों ने शिरकत की. संबंधित राज्यों के जिस जनपद से होकर उनका कारवां गुजरता था, वहां हज़ारों की तादाद में स्थानीय लोग उनका नागरिक अभिनंदन करते थे. इस दौरान लोगों ख़ासकर नौजवानों और महिलाओं ने समवेत स्वर में अन्ना हज़ारे की इस मुहिम में शामिल होने की घोषणा की.