प्रेस विज्ञप्ति
समाजसेवी अन्ना हज़ारे, पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह, वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन मौलाना सूफ़ी जिलानी कत्ताल और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय की अगुआई में चल रहे जनतंत्र यात्रा का पड़ाव 8 अप्रैल, सोमवार को हरियाणा के चरखी दादरी पहुंचा. उसके बाद हज़ारों की संख्या में जनतंत्र यात्रियों के साथ अन्ना हज़ारे अखौदा, पाली, महेंद्रगढ़, नांगल सिरोही, हुडीना, नौरनौल और अतेली होते हुए रेवाड़ी पहुंचे.
अन्ना हज़ारे ने नारनौल और रेवाड़ी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी जनतंत्र यात्रा का मक़सद देश के लोगों को जागरूक करना है, क्योंकि भ्रष्ट राजनेताओं के दुष्चक्र में यह देश फंस चुका है. अन्ना के मुताबिक़, भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोज़गारी की वजह से आम आदमी हताश हो चुका है, जबकि नेताओं के लिए यह व्यवस्था लाभप्रद हो गई है.
अन्ना ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पांच महीने के भीतर सशक्त जन लोकपाल पारित नहीं किया गया, तो उसके बाद दिल्ली में एक बड़ा जनांदोलन खड़ा किया जाएगा.
वहीं इस मौक़े पर पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा कि अन्न दाता किसानों की हालत मौजूदा सरकार में काफ़ी खराब हो गई है. सरकार जान बूझकर ऐसी नीतियां बनाती है, पूंजीपतियों को फ़ायदा हो.
वहीं दूसरी ओर जनसभा को संबोधित करते हुए वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन मौलाना सूफ़ी जिलानी कत्ताल ने कहा कि मौजूदा हुकूमत अवाम विरोधी है, इसलिए हर वैसी सरकारों को उखाड़ फेंकना चाहिए, जो अवाम की अनदेखी करे. मौलाना जिलानी के अनुसार, अन्ना हज़ारे आम आदमी के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं. गौरतलब है कि समाजसेवी अन्ना हज़ारे की अगुआई में चल रही इस जनतंत्र यात्रा का हरियाणा में व्यापक असर देखा जा रहा है.