अन्ना के देशव्यापी समर्थकों की एक बैठक 26 नवंबर,2013 को 12 बजे जनतंत्र मोर्चा के कार्यालय में आयोजित की जा रही है. इस बैठक में आज की राजनीतिक स्थिति पर विचार किया जाएगा. अन्ना ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है, इस पत्र पर भी इस बैठक में चर्चा की जाएगी.
पत्र के लिए यहाँ क्लिक करें
http://jantantramorcha.org/wp-content/uploads/2013/11/election-commissner.pdf