ऋषिकेश में अन्ना करेंगे कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
जनतंत्र मोर्चा, 7 जून: प्रख्यात गांधीवादी व सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजाऱे 9 जून को दोपहर एक बजे ऋषिकेश पहुंचेंगे, जहां वे जनतंत्र मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर उनके साथ पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार संतोष भारतीय और सूफी जिलानी भी होंगे. रात आठ बजे इस शिविर का उद्घाटन अन्ना हजारे करेंगे. यह शिविर 9 जून से 12 जून तक चलेगा. इस शिविर में उन्हीं कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है, जिनका किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं है और जो अन्ना हजारे जी की विचारधारा से पूर्णत: समहमत है. गौरतलब है कि अमृतसर से शुरु हुई जनतंत्र यात्रा के तीसरे चरण के समाप्त होने तक करीब तीस हजार से भी ज्यादा लोगों, खास कर युवाओं, ने अन्ना हजारे के आह्वान पर इस आंदोलन के लिए एक वर्ष का समय देने का लिखित वादा किया है.
जनतंत्र यात्रा के तीसरे चरण का समापन उत्तराखंड के रुद्रपुर में संपन्न हुआ था. दिल्ली लौटने के पहले अन्ना हजारे प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से आए जनतंत्र मोर्चा के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की थी और अन्ना हजारे जी ने घोषणा की थी कि जो लोग जनतंत्र मोर्चा से जुड़े हैं, उनके लिए जल्द ही प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वे जनतंत्र मोर्चा के नीति और सिद्धांतों को समझ सकें. इसी आलोक में, ऋषिकेश में 9 से 12 जून तक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके उद्घाटन के लिए खुद अन्ना हजारे जी यहां 9 जून की दोपहर एक बजे पहुंच रहे हैं.
चार दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को जनतंत्र मोर्चा के उद्धेश्य, सिद्धांत, जनलोकपाल कानून, राइट टू रिकॅाल, राइट टू रिजेक्ट, ग्राम सभा सशक्तिकरण, पार्टी तंत्र की खामियों के बारे में बताया जाएगा और जनता के इस आंदोलन को आगे कैसे बढाया जाए, इसके बारे में आवश्यक जानकारी दी जाएगी, ताकि कार्यकर्ता इस आंदोलन को आगे सही तरीके से और सही दिशा में आगे बढा सकें और उस एक वर्ष का बेहतर इस्तेमाल कर सके जो उन्होंने इस आंदोलन को देने का संकल्प लिया है. गौरतलब है कि जल्द ही, जून के आखिरी सप्ताह से अन्ना हजारे जी अपनी देश्व्यापी जनतंत्र यात्रा का चौथा व पांचवा चरण शुरु करने वाले हैं.