प्रेस रिलीज
जनंतत्र यात्रा के पहले और दूसरे चरण की सफलता के बाद 13 मई से जनतंत्र यात्रा का तीसरा चरण उत्तराखंड के ऋषिकेश से शुरू हुआ. प्रदेश में जनतंत्र यात्रा ऋषिकेश से शुरू होकर ब्रम्हखल, श्रीनगर, रुद्र प्रयाग, जोशीमठ, ब्रदीनाथ, अल्मोड़ा, नैनीताल, हलद्वानी और रुद्रपुर पहुंचेगी. इन स्थानों पर समाजसेवी अन्ना हज़ारे, पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह, वर्ल्ड सूफी काउंसिल के चेयरमैन सूफी जिलानी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय कई सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे और स्थानीय जनता से मुलाकात भी करेंगे.
24 मई को तीसरे चरण की यात्रा का समापन रुद्रपुर में होगा. इस दौरान अन्ना हज़ारे और पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह, वर्ल्ड सूफी काउंसिल के चेयरमैन सूफी जिलानी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय प्रदेश के कई जनपदों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जनतंत्र यात्रा का चौथा चरण उत्तर प्रदेश से शुरू होगा. हालांकि इस संबंध में भी नियत तारीख निश्चित नहीं है, लेकिन शीघ्र ही इस विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी मुहैया करा दी जाएगी. जो लोग अन्ना हज़ारे की इस जनतंत्र यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, वे jantantramorcha@gmail.com या जनतंत्र मोर्चा के इस फोन नंबर 09650268680 पर संपर्क कर सकते हैं.