Press Release

केंद्र सरकार की एक अच्छा लोकपाल बिल पास करने की मंशा नहीं है­: अन्ना

01 अगस्त,2013, गाजीपुर, जनतंत्र यात्रा के पांचवें चरण आज गाजीपुर में समापन हो गया. जनतंत्र यात्रा ने अपने पांचवें चरण में लगभग 2000 किलोमीटर का सफर तय किया. पांचवें चरण के अंतिम दिन आज़मगढ़ से मऊ होती हुई गाज़ीपुर पहुंची. आज़मगढ़ और ग़ाजीपुर के बीच कई स्थानों पर अन्ना जी की जनतंत्र यात्रा का स्वागत और अभिनंदन किया गया.

अन्ना ने गाज़ीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देश में सच्चे लोकतंत्र की स्थापना के लिए, संपूर्ण व्यवस्था परिवर्तन के लक्ष्य को लेकर आगे जनतंत्र यात्रा कर रहा हूं. हमारा मुख्य उद्देश्य देश की जनता को जगाना है. देश की जनता देश की सच्ची मालिक है, मालिक को अपने अधिकार फिर से प्राप्त करने होंगे. लोगों को अपने मताधिकार का सही उपयोग करना होगा. अन्ना ने केंद्र सरकार को भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि केंद्र की सरकार ने देश के 120 करोड़ लोगों को धोखा दिया है. केंद्र सरकार की एक अच्छा लोकपाल बिल पास करने की मंशा नहीं है. मैं लोकपाल बिल पास कराए बगैर नहीं मरुंगा. मैं संसद क शीतकालीन सत्र के पहले दिन से लोकपाल बिल को पास करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठूंगा.

पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह ने गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश युवाओं की ओर देख रहा है. देश का युवा देश के हर चुनाव का परिणाम बदल सकता है. युवा ही देश की तक़दीर बदल सकते हैं. बदलाव की इस देश को बहुत जरूरत है. ऐसा होने पर ही देश भ्रष्टाचीर मुक्त होकर तरक्की की राह पर चल सकेगा.

अन्ना के सहयोगी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने कहा कि अन्ना का संगठन आपको आवाज दे रहा है, इस देश को आपकी जरुरत है. आइये व्यवस्था परिवर्तन की इस मुहिम का हिस्सा बनिए. यह मुहिम 1942 में गांधी जी द्वारा शुरू के गए भारत छोड़ो आंदोलन की तरह है. यह देश को बचाने का आखिरी मौका है. अगर आज हम आज़ादी की दूसरी लड़ाई में अपना योगदान नहीं दे सके तो निकट भविष्य में देश की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं होने वाला है.

जनतंत्र यात्रा अपने छठवें चरण में बिहार पहुंचेगी. छठवें चरण का कार्यक्रम जल्दी ही jantantramorcha.org  वेबसाईट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा.