प्रेस रिलीज
जनतंत्र यात्रा के तीसरे चरण में समाजसेवी अन्ना हज़ारे और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय 23 मई को उत्तराकंड के कैंची धाम और नैनीताल पहुंचे. यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका भव्य नागरिक अभिनंदन किया.
अन्ना हज़ारे ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अन्ना हज़ारे ने कहा कि सशक्त जनलोकपाल के माध्यम से ही देशव्यापी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को देश की आम जनता के दुख और तकलीफ़ से कोई मतलब नहीं है. उनके अनुसार, ऐसी जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है. अन्ना हज़ारे ने उत्तराखंड धरती को वीरों की धरती बताया और नौजवानों से आह्वान किया कि वे देशहित के लिए समाज की मुख्यधारा में आगे आएं.
वहीं इस जनसभा को संबोधित करते हुए चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से देश खोखला हो रहा है, लेकिन राजनेताओं को इसकी तनिक भी चिंता नहीं है. सेना से लेकर सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार क़ायम है. ऐसे में जन लोकपाल क़ानून बनना देशहित के लिए बेहद ज़रूरी है, लेकिन केंद्र सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है. ग़ौरतलब है कि अन्ना हज़ारे की अगुआई में चल रही जनतंत्र यात्रा का काफी स्वागत किया जा रहा है.