देश नव युवकों को पुकार रहा है : अन्ना
24 जुलाई,2013 बरेली, जाने माने समाजसेवी अन्ना हज़ारे जनतंत्र यात्रा के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं. इससे पहले यात्रा के पहले चरण के दौरान जनतंत्र यात्रा पश्चिमी उत्तर के कुछ जिलों में पूरी हो चुकी है. इस बार उत्तर प्रदेश में जनतंत्र यात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 जुलाई को मुरादाबाद से प्रारंभ होकर 01 अगस्त को ग़ाजीपुर में समाप्त होगी. 23 जुलाई को मुरादाबाद में जनतंत्र यात्रा के पांचवें चरण का आगाज़ एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए किया. इसके बाद जनतंत्र यात्रा रामपुर होते हुए बरेली पहुंची.
अन्ना ने बरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश नव युवकों को पुकार रहा है. युवा भारत की सबसे बड़ी ताकत बन चुका है. देश के 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता युवा हैं. अगर यह युवा मतदाता जाग उठता है तो देश की तकदीर को बदलने में कोई वक्त नहीं लगेगा और देश भ्रष्टाचार मुक्त बन सकेगा.
बरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए अन्ना के सहयोगी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने कहा कि आगामी चुनाव से पहले देश में दंगों का महौल बनाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी संप्रदायिक्ता फैला कर चुनाव जीतना चाहती हैं. आज की राजनीतिक पार्टियां समाज को तोडकर चुनाव जीतना चाहती हैं, इसलिए इन पार्टियों के खिलाफ लोगों को सामने आना होगा.
अन्ना हज़ारे बरेली में आम सभा को संबोधित करने के बाद बरेलवी संप्रदाय के संस्थापक इमाम अहमद रज़ा खां “आला हज़रत” की दरगाह पर जियारत करने पहुंचे. दरगाह में अन्ना ने कहा कि सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा. हम सभी देशवासियों को मिल-जुल कर रहना चाहिए जिससे कि देश में अमन चैन बना रहे. उन्होंने दरगाह में देश में हर तरफ फैले भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए दुआ की.