1-04-2013 Press Release |
प्रेस विज्ञप्ति जन लोकपाल विधेयक और देशव्यापी भ्रष्टाचार के ख़ात्मे और इसके लिए देश की जनता में अलख जगाने के मक़सद से जनतंत्र यात्रा पर निकले समाजसेवी अन्ना हज़ारे, पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह, वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन मौलाना सूफ़ी जिलानी कत्ताल और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय जनतंत्र यात्रा के दौरान सोमवार, 1 अप्रैल को पंजाब के फगवाड़ा, मोगा और जालंधर में जनसभाओं को संबोधित किया. सभी जगहों पर हुए सार्वजनिक रैलियों में हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. (more…) |
31-03-2013 Press Release |
प्रेस विज्ञप्ति समाजसेवी अन्ना हज़ारे, जनरल वीके सिंह और वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन मौलाना सूफ़ी जिलानी कत्ताल और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने रविवार 31 मार्च से अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग़ से जनतंत्र यात्रा की शुरूआत की. |
Press Release 30/03/2013 |
प्रेस रिलीज समाजसेवी अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पांच महीने के भीतर सरकार सशक्त जन लोकपाल विधेयक पारित नहीं करती, तो उसके बाद जन संसद आयोजित की जाएगी. अन्ना हजारे ने ये बातें शनिवार, 30 मार्च को अमृतसर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कही. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि देश के लोगों को बताना है कि वे मालिक हैं और सत्ता में जो लोग बैठे हैं, वे जनता के सेवक हैं. उनकी यह यात्रा डेढ़ साल तक लगातार चलती रहेगी, जब तक कि लोगों को भलीभांति जागरुक न कर दिया जाए. (more…) |
Date : 28/03/2013 |
प्रेस रिलीजश्री अन्ना हज़ारे और जनरल(रिटा) वी के सिंह 31 मार्च को अमृतसर के जलियावाला बाग से जनतंत्र यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. इसके लिए श्री अन्ना हज़ारे 30 मार्च की सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से अमृतसर के लिए रवाना होंगे. रास्ते में अंबाला, लुधियाना, जलंधर और ब्यास में जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. जनरल वी के सिंह आज जयपुर में एक समारोह में हिस्सा लेंगे. (more…) |