10 April Press Release

प्रेस विज्ञप्ति

समाजसेवी अन्ना हज़ारे की अगुआई में चल रहे जनतंत्र यात्रा का पड़ाव 10 अप्रैल, बुधवार को हरियाणा के फ़ारुखनगर, झज्झर, रोहतक और गोहना होते हुए सोनीपत पहुंचा. इन सभी इलाक़ों में हज़ारों की संख्या में लोगों ने अन्ना हज़ारे का भव्य स्वागत किया.

अन्ना हज़ारे के साथ इस जनतंत्र यात्रा में पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह, वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन मौलाना सूफ़ी जिलानी कत्ताल और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय समेत हज़ारों लोग शामिल है. अन्ना हज़ारे ने जनतंत्र यात्रा के दौरान झज्झर, रोहतक और सोनीपत में सार्वजनिक रैलियां की, जिसमें हज़ारों की तादाद में नौजवान, बूढ़े और महिलाएं शामिल थी. झज्झर की जनसभा को संबोधित करते हुए अन्ना हज़ारे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लुटेरी सरकार है, जो जनता के पैसे और प्राकृतिक संसाधनों को लूटने में लगी हुई है. सांसद हो या मंत्री सभी इसमें शामिल हैं. एक तरफ देश की जनता महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार की वजह से तंग और तबाह है, लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है.

भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए हम केंद्र सरकार से सशक्त जनलोकपाल क़ानून की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ठोस क़ानून बनाने की बजाय देश की जनता को गुमराह कर रही है. अन्ना हज़ारे ने अपने संबोधन में कहा कि इस जनतंत्र यात्रा का मक़सद देश के हर गांव और ज़िले में लोगों को जागरूक करना है, ताकि जनता अपने अधिकारों के प्रति सजग हो. अन्ना के अनुसार, अगर पांच महीनों के भीतर सरकार सशक्त जनलोकपाल क़ानून नहीं पारित करेगी, तो उसके बाद दिल्ली में जन संसद आयोजित की जाएगी.

जनतंत्र यात्रा में शामिल पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. समाज का वंचित समुदाय आज हाशिए पर है, लेकिन राजनेताओं की मौज है. अन्नदाता किसान कड़ी मेहनत कर अनाज पैदा करता है, लेकिन सर्वाधिक लाभ बिचौलिए और व्यापारियों को होता है. जनरल सिंह के अनुसार, इस तरह की ग़ैर बराबरी समाज को बांटने का काम कर रही है.

जनसभा को संबोधित करते हुए वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन मौलाना सूफ़ी जिलानी कत्ताल ने कहा कि अन्ना हज़ारे मुल्क की बेहतरी के लिए जनतंत्र यात्रा कर रहे हैं. अगर देश के नौजवान जागरूक हो जाएं, तो मुल्क की तस्वीर बदल जाएगी.

ग़ौरतलब है कि अन्ना हज़ारे की अगुआई में चल रही इस जनतंत्र यात्रा में हज़ारों लोग शामिल हैं और उनका काफिला जिस रास्ते से गुजरता है, वहां अपार जनसमूह अन्ना हज़ारे के समर्थन में नारे लगाते हैं.