Press Release

जनता चुनाव में केंद्र सरकार को सबक सिखाएगीः अन्ना


27 जुलाई 2013, गोंडा, उत्तर प्रदेश में जनतंत्र यात्रा पांचवें चरण का आधा सफर तय कर चुकी है. पांचवें चरण के पांचवें दिन जनतंत्र यात्रा सीतापुर से चलकर गोंडा पहुंची. गोंडा पहुंचने पर लोगों ने अन्ना का जोरदार स्वागत किया. बाइक रैली के रुप में काफिला आमसभा स्थल पर पहुंचे. शहर में लोग अपने घर से बाहर निकलकर हाथ जोड़कर अन्ना का अभिवादन कर रहे थे.
गोंडा में जनता को संबोधित करते अन्ना हुए कहा कि आजादी के 66 साल बाद भी देश गुलाम बना हुआ है. अंग्रेजों के बनाए कानूनों के आधार पर चल रहा है. काले अंग्रेज इन्हीं काले कानूनों का उपयोग कर जनता को लूट रहे हैं. सारे राजनीतिक दल संविधान को ताक पर रखकर जल, जंगल और जमीन को लूट रहे हैं. लोकतंत्र में से लोक गायब हैं. सारे निर्णय सरकार जनता की इच्छा के विपरीत लिए जा रहे हैं. क़ानून के निर्माण में भी जनता की कोई भूमिका नहीं है. हमें इस व्यवस्था को बदलना है. संपूर्ण व्यवस्था परिवर्तन का लक्ष्य लेकर मैं देश में घूम रहा हूं. इस दिशा में मेरी पहली लड़ाई लोकपाल बिल को लेकर है. मैं एक बार फिर से जनलोकपाल बिल को पास करने की मांग को लेकर रामलीला मैदान में अनशन करने जा रहा हूं. मैं सरकार से जनलोकपाल बिल पास करवाए बिना नहीं मरूंगा. आमचुनाव नजदीक हैं, यदि केंद्र सरकार इसबार लोकपाल बिल पास नहीं करती है तो उसे जनता को जवाब देना होगा. मुझे यकीन है कि जनता चुनाव में केंद्र सरकार को सबक सिखाएगी.
अन्ना के सहयोगी और चौथी दुनिया के प्रदान संपादक संतोष भारतीय ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का सरकार से विश्वास उठ गया है. सारा देश मंहगाई और भ्रष्टाचार की आग में जल रहा है. गरीब तबके के लोगों के लिए परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. देश क्रांति की कगार पर पहुंच गया है. राजनीतिक दलों ने अगर अपना रवैया नहीं बदला तो वह दिन दूर नहीं है जब लोग देश को राजनीतिक दलों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए सड़क पर उतर आएंगे.
जनतंत्र यात्रा 28 जुलाई को फैज़ाबाद होते हुए सुल्तानपुर पहुंचेगी. दोनों जगह अन्ना जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जनतंत्र यात्रा के पांचवें चरण का समापन 01 अगस्त को ग़ाजीपुर में होगा.