Press Release 17 April

प्रेस विज्ञप्ति

समाजसेवी अन्ना हज़ारे की अगुआई में जनतंत्र यात्रा का पहल चरण 31 मार्च को अमृतसर से शुरू हुआ. इस जनतंत्र यात्रा में पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह, वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन सूफ़ी जिलानी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय भी शामिल थे.

जनतंत्र यात्रा का पहला चरण पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तराखंड पहुंचा. 16 अप्रैल को देहरादून में एक विशाल जनसभा के साथ यात्रा समाप्त हो गई. गौरतलब है कि अन्ना हज़ारे और जनरल वीके सिंह पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सैंकड़ों जनसभाएं की. उनकी इस य़ात्रा में उन राज्यों के लाखों लोग अन्ना हज़ारे और जनतंत्र मोर्चा के नीति और सिद्धांतों पर अपनी आस्था प्रकट की . पहले चरण की जनतंत्र यात्रा की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई जगहों पर अन्ना हज़ारे को सुनने के लिए हजारों लोग देर रात तक उनकी प्रतीक्षा करते थे.

जनंतत्र यात्रा के पहले चरण की कामयाबी के बाद राजस्थान के लोगों के विशेष अनुरोध पर 5 मई से जनतंत्र यात्रा का दूसरा चरण राजस्थान के श्रीगंगानगर से शुरू होगा. राज्य में जनतंत्र यात्रा सूरतगढ़, बीकानेर, जोधपुर, ब्यावर और भीलवाड़ा होते हुए अजमेर जाएगी. इन जगहों पर अन्ना हज़ारे, पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह, वर्ल्ड सूफी काउंसिल के चेयरमैन सूफी जिलानी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय कई सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे और स्थानीय जनता से मुलाकात करेंगे. राजस्थान में जनतंत्र यात्रा 10 मई को समाप्त होगी.

जनतंत्र यात्रा का तीसरा चरण 14 मई को उत्तराखंड के ऋषिकेश से शुरू होगा और 23 मई  को रुद्रपुर में समाप्त होगा. इस दौरान अन्ना हज़ारे और पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह, वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन सूफ़ी जिलानी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय प्रदेश के कई जनपदों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

जनतंत्र यात्रा का चौथा चरण उत्तर प्रदेश से शुरू होगा. हालांकि इस संबंध में भी नियत तारीख निश्चित नहीं है, लेकिन शीघ्र ही इस विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी मुहैया करा दी जाएगी. जो लोग अन्ना हज़ारे की इस जनतंत्र यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, वे jantantramorcha@gmail.com या जनतंत्र मोर्चा के इस फोन नंबर 09650268680 पर संपर्क कर सकते हैं.