3 April Press Release

प्रेस विज्ञप्ति


जनतंत्र यात्रा क्रम में समाजसेवी अन्ना हज़ारे, पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह, वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन मौलाना सूफ़ी जिलानी कत्ताल और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय बुधवार, 3 अप्रैल को पंजाब के भटिंडा, रामपुरा, संगरूर और पटियाला पहुंचे.

इन जगहों पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अन्ना ने दोहराया कि जब तक सशक्त जन लोकपाल विधेयक नहीं बन जाता, तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा. अन्ना ने हुंकार भरते हुए कहा कि जब तक उनके शरीर में प्राण है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. भटिंडा में अन्ना हज़ारे ने लोगों से आह्वान किया कि वे भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद करें. नौजवानों से उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में उनकी अहम भूमिका होगी, इसीलिए युवाओं को समाज कल्याण में आगे आना चाहिए.

बठिंडा में जब अन्ना हज़ारे जनतंत्र यात्रियों के साथ पहुंचे, तो हज़ारों की संख्या में मौजूद लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं बरनाला में भी अन्ना का ज़ोरदार नागरिक अभिनंदन किया गया.

अन्ना हजारे और जनरल वीके सिंह ने कहा कि राजनेता जनता के सेवक हैं और अवाम उन्हें देश की सेवा करने के लिए चुनती है. हालांकि जब वे विधानसभाओं और संसद में लुटेरों की भूमिका मे आ जाते हैं, तो देश की करोड़ों जनता खुद को ठगा हुआ महसूस करती है. अन्ना ने लोगों से अपील किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में वे ऐसे नेता को चुनें, जो साफ चरित्र वाला हो.

वहीं इस मौक़े पर पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी मज़बूत हो चुकी है कि हर काम के लिए लोगों को रिश्वत देना पड़ता है. उनके अनुसार, हमें फ़ौज में सिखाया जाता है कि देश सेवा सर्वोपरि है, लेकिन आज के नेताओं ने देश सेवा को सबसे नीचे रख दिया है. जनरल सिंह ने कहा कि देश को जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर समाज को बांटने का काम नेता ही करते हैं. इसीलिए अब जनता को जागना होगा और उन्हें आगे आना होगा, ताकि भ्रष्ट राजनेताओं के चंगुल से देश को आज़ाद कराया जा सके.