31-03-2013 Press Release

प्रेस विज्ञप्ति

समाजसेवी अन्ना हज़ारे, जनरल वीके सिंह और वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन मौलाना सूफ़ी जिलानी कत्ताल और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने रविवार 31 मार्च से अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग़ से जनतंत्र यात्रा की शुरूआत की.
जलियांवाला बाग़ में एक विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए अन्ना हज़ारे ने कहा कि देश की आम जनता भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था से त्रस्त है और इसमें बदलाव तभी संभव है, जब आम जनता एकजुट होकर परिवर्तन की मांग करेगी. अन्ना के मुताबिक़, जनता मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था से त्रस्त हो चुकी है, इसीलिए जनतंत्र यात्रा के ज़रिए वे जनता को जागरूक करना चाहते हैं, ताकि आम लोगों को यह एहसास हो कि उनमें जनविरोधी सरकारों को उखाड़ फेंकने की ताक़त है. अन्ना हज़ारे ने स्पष्ट किया कि जनतंत्र मोर्चा चुनावी मैदान में नहीं उतरेगा, लेकिन अगले लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश की जनता को जागरुक बनाने की उनकी मुहिम जारी रहेगी.
अन्ना ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार सशक्त जन लोकपाल विधेयक पारित नहीं करेगी, तो पांच महीने बाद दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल जन-संसद का भी आयोजन भी किया जाएगा. अन्ना के मुताबिक़, जन लोकपाल विधेयक और राइट यू रिजेक्ट जैसे मामलों पर जनता को जागरूक और संगठित करने की नितांत ज़रूरी है.
वहीं दूसरी ओर जनतंत्र यात्रा में शामिल वर्ल्ड सूफी काउंसिल के चेयरमैन मौलाना सूफ़ी जिलानी कत्ताल ने कहा कि जलियांवाला बाग़ शहीदों की धरती है और इस धरती से हम लोग क़सम खाते हैं कि हिंदुस्तान को बेईमानों और भ्रष्टाचारियों से आज़ाद कराएंगे. मौलाना जिलानी के अनुसार, अन्ना की अगुआई में हो रहे इस जनतंत्र यात्रा का असल मक़सद है देश की जनता को जागरूक करना, ताकि आम जनता भ्रष्टाचार मुक्त भारत में चैन और सुकून की ज़िंदगी जी सकें. जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा कि मजबूत जन लोकपाल विधेयक भ्रष्टाचार के ख़ात्मे में सहायक होगा, लेकिन सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है. जनरल सिंह के अनुसार, जनतंत्र यात्रा मौजूदा केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ और मज़बूत लोकपाल विधेयक लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
ग़ौरतलब है कि जलियांवाला बाग़ से शुरू हुए इस जनतंत्र यात्रा में अन्ना हज़ारे पंजाब में आठ जनसभाओं को संबोधित करेंगे. रविवार 31 मार्च को अन्ना हज़ारे ने जलियांवाला बाग़ के अलावा व्यास, कपूरथला और जालंधर में भी सार्वजनिक रैली को संबोधित किया, जिसमें हज़ारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने अन्ना हज़ारे के समर्थन में नारे लगाए. इस मौक़े पर उनके साथ पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह, वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन मौलाना सूफ़ी जिलानी कत्ताल, चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय समेत हज़ारों की संख्या में समर्थक मौजूद थे.