4 April Press Release

प्रेस विज्ञप्ति

जनतंत्र यात्रा के क्रम में समाजसेवी अन्ना हज़ारे, पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह, वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन मौलाना सूफ़ी जिलानी कत्ताल और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय 4 अप्रैल, गुरूवार को पटियाला पहुंचे.

पटियाला के वीर हक़ीक़त राय मैदान में अन्ना हजारे ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. रैली से पहले अन्ना हज़ारे जनतंत्र यात्रियों के साथ काली माता मंदिर और गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब में मत्था टेका. जनसभा को संबोधित करते हुए अन्ना हज़ारे ने कहा कि सशक्त जनलोकपाल के माध्यम से ही देशव्यापी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को देश की आम जनता के दुख और तकलीफ़ से कोई मतलब नहीं है. उनके अनुसार, ऐसी जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है. अन्ना हज़ारे ने पंजाब की धरती को वीरों की धरती बताया और नौजवानों से आह्वान किया कि वे देशहित के लिए समाज की मुख्यधारा में आगे आएं.

वहीं इस जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से देश खोखला हो रहा है, लेकिन राजनेताओं को इसकी तनिक भी चिंता नहीं है. सेना से लेकर सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार क़ायम है. ऐसे में जन लोकपाल क़ानून बनना देशहित के लिए बेहद ज़रूरी है, लेकिन केंद्र सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है. जनरल वीके सिंह ने पूर्व फौजियों का आह्वान करते हुए कहा कि सेना में रहते हुए उन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा की, अब उनके सामने आंतरिक सुरक्षा की ज़िम्मेदारी है. जनरल सिंह की इस अपील पर लोगों ने ज़ोरदार तालियां बजाईं और अन्ना के समर्थन में नारे लगाए.

वहीं इस कार्यक्रम में वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन मौलाना सूफ़ी जिलानी कत्ताल ने कहा कि यह मुल्क किसानों का है, लेकिन यहां सबसे ज्यादा तकलीफ़ किसान ही झेल रहे हैं. उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील किया कि अन्ना हज़ारे की अगुआई में चल रहे इस आंदोलन में वे खुलकर सामने आएं, तभी यह मुल्क बचेगा और जनता खुशहाल रहेगी

ग़ौरतलब है कि अन्ना हज़ारे के नेतृत्व में हो रही जनतंत्र यात्रा में हज़ारों लोग शामिल हैं. अन्ना के हर सार्वजनिक रैलियों में लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. पटियाला से होते हुए अन्ना हज़ारे अपने जनतंत्र यात्रियों के साथ राजपुरा पहुंचे. उसके बाद उनका काफिला अंबाला पहुंचा, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. अंबाला के बाद वह महेशनगर, साहा कस्बा, थाना छप्पर होते हुए यमुना नगर पहुंचे. यहां भी अन्ना हज़ारे और जनरल वीके सिंह ने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. अन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि अगर केंद्र सरकार पांच महीनों के भीतर सशक्त जनलोकपाल कानून नहीं बनाती, तो उसके बाद एक बड़ा जनांदोलन खड़ा किया जाएगा.

यमुनानगर के बाद अन्ना हज़ारे की जनतंत्र यात्रा रादौर, लदवा और पिपली के रास्ते कुरुक्षेत्र पहुंचा. कुरुक्षेत्र में जैसे ही अन्ना हज़ारे का कारवां पहुंचा, तो हज़ारों की संख्या में मौजूद लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और उनके समर्थन में नारे लगाए. इस अवसर पर कई सामाजिक संस्थाओं ने अन्ना हज़ारे, जनरल वीके सिंह, मौलाना सूफी जिलानी कत्ताल और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय का नागरिक अभिनंदन भी किया.

एक संवाददाता सम्मेलन में अन्ना हज़ारे ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल से अनशन खत्म करने की अपील की. अन्ना के अनुसार, देश को अरविंद केजरीवाल जैसे ईमानदार लोगों की जरूरत है.