5 April Press Release

प्रेस विज्ञप्ति

जनतंत्र यात्रा के क्रम में समाजसेवी अन्ना हज़ारे, पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह, वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन मौलाना सूफ़ी जिलानी कत्ताल और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय 5 अप्रैल, गुरूवार को पंजाब के कैथल पहुंचे.

कैथल में अन्ना हजारे ने एक सार्वजनिक रैली संबोधित किया. अपने संबोधन में अन्ना ने कहा कि सशक्त जनलोकपाल के ज़रिए से ही देशव्यापी भ्रष्टाचार को ख़त्म किया जा सकता है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को आम लोगों की चिंता नहीं है. उनके अनुसार, ऐसी संवेदनहीन सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है.

वहीं इस जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से आम लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है. जनरल सिंह के अनुसार, भ्रष्ट सरकारें अन्ना जैसे ईमानदार लोगों से डरती है. उन्होंने पंजाब के लोगों से आह्नान किया कि वे अन्ना हज़ारे के समर्थन में आगे आएं, अगर इस मुल्क को बचाना है तो.

ग़ौरतलब है कि अन्ना हज़ारे के नेतृत्व में हो रही जनतंत्र यात्रा में हज़ारों लोग शामिल हैं. अन्ना के हर सार्वजनिक रैलियों में लोगों की काफी भीड़ जुट रही है. कैथल से हुए अन्ना हजारे करनाल पहुंचे. यहां उन्होंने रोड शो किया, जिसमें हज़ारों की संख्या में लोगों ने हाथ-हिलाकर अन्ना का स्वागत किया. करनाल के बाद अन्ना हज़ारे ने पानीपत में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां अन्ना के पहुंचने से पहले ही हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद थे. अन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि अगर केंद्र सरकार पांच महीनों के भीतर सशक्त जनलोकपाल कानून नहीं बनाती, तो उसके बाद रामलीला मैदान से भी बड़ा जनांदोलन खड़ा किया जाएगा.

पानीपत में सभा करने के बाद अन्ना हज़ारे की जनतंत्र यात्रा जींद पहुंची. यहां जैसे ही अन्ना हज़ारे का काफिला पहुंचा, तो हज़ारों की संख्या में मौजूद लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और उनके समर्थन में नारे लगाए. इस अवसर पर कई सामाजिक संस्थाओं ने अन्ना हज़ारे, जनरल वीके सिंह, मौलाना सूफी जिलानी कत्ताल और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय का नागरिक अभिनंदन भी किया.