6 April Press Release

प्रेस विज्ञप्ति

जनतंत्र यात्रा के क्रम में समाजसेवी अन्ना हज़ारे, पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह, वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन सूफ़ी जिलानी कत्ताल और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय 6 अप्रैल, शुक्रवार को हरियाणा के मिर्चपुर, वड़वाला, अगरोहा और फतेहाबाद होते हुए सिरसा पहुंचे.

अन्ना हज़ारे की अगुआई में शुरू इस जनतंत्र यात्रा में हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हैं. अन्ना हज़ारे ने अपनी हर छोटी-बड़ी जनसभाओं में लोगों को एक संदेश देने की कोशिश की है. फतेहाबाद में अन्ना हज़ारे ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और उन्होंने किसानों की मूलभूत समस्याओं और उनके अधिकारों की बातें कहीं. अन्ना के मुताबिक़, इस देश में भ्रष्टाचार, अराजकता, बेईमानों, जनविरोधी योजनाओं से निजात पाने के लिए देश के लोगों को एक बार फिर से आज़ादी की दूसरी लड़ाई लड़नी होगी.

पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वी के सिंह ने फतेहाबाद की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां किसानों की उपजाऊ ज़मीन पर बन रहे पॉवर प्लांट का पुरज़ोर विरोध होना चाहिए. उनके मुताबिक, अगर यहां पॉवर प्लांट बनता है, तो उससे स्थानीय लोगों को काफ़ी नुक़सान होगा.

ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों जापान में 2011 में आए जबरदस्त भूकंप से बेकार हुए फुकुशिमा के एक टैंक से करीब 120 टन रेडियोधर्मी पानी का रिसाव हुआ है. इस कारण आस-पास की ज़मीनें दूषित हो गई हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे लोगों की ज़िंदगी पर बुरा असर हो सकता है.

वहीं दूसरी ओर वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन मौलाना सूफ़ी जिलानी कत्ताल ने कहा कि मुल्क की हिफ़ाजत के लिए देश के साधु-संतो, पादरियों, मौलवियों और मौलानाओं को मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर, गुरूद्वारा और ख़ानकाहों से बाहर निकलकर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जारी इस लड़ाई में शामिल होना पड़ेगा. मौलाना जिलानी के अनुसार, मौजूदा सरकार की नीतियां देश को गुलामी की ओर ले जा रही है. ऐसे में अन्ना हज़ारे देश के लोगों का जगाने का जो कार्य कर रहे हैं, उसकी तारीफ़ करनी होगी.

ग़ौरतलब है कि समाजसेवी अन्ना हज़ारे के नेतृत्व में शुरू इस जनतंत्र यात्रा का काफ़ी व्यापक असर देखा जा रहा है.

http://jantantramorcha.org