7 April Press Release

प्रेस विज्ञप्ति

समाजसेवी अन्ना हज़ारे की अगुआई में चल रहे जनतंत्र यात्रा का पड़ाव 7 अप्रैल, रविवार को हरियाणा के नत्थू सराय, भाटू कलां, आदमपुर, बालसमांड, हिसार और तोसहम होते हुए भिवानी पहुंचा.

अन्ना हज़ारे के साथ इस जनतंत्र यात्रा में पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह, वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन मौलाना सूफ़ी जिलानी कत्ताल और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय समेत हज़ारों लोग शामिल है. अन्ना हज़ारे ने जनतंत्र यात्रा के दौरान हिसार और भिवानी में विशाल जनसभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि उनकी इस यात्रा का मक़सद देश के लोगों को जागरूक करना है. अन्ना हज़ारे के अनुसार, देश में किसानों, मज़दूरों, छात्रों और नौजवानों के साथ नाइंसाफ़ी हो रही है. भ्रष्टाचार की वजह से आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है, लेकिन केंद्र सरकार इस समस्या को ख़त्म करने की बजाय उसमें खाद-पानी देने का काम कर रही है. यही वजह है कि केंद्र सरकार सशक्त जन लोकपाल विधेयक पारित करने की बजाय उसे ठंडे बस्ते में रखना चाहती है.

अन्ना के अनुसार, देश की जनता को अब आज़ादी की दूसरी लड़ाई लड़नी होगी, क्योंकि गोरे अंग्रेज तो चले गए, लेकिन ये स्वदेशी अंग्रेज (मौजूदा राजनेता) भारत को दीमक की तरह चाट रहे हैं. इसलिए देश की जनता ख़ासकर युवाओं को अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास करना चाहिए, ताकि भ्रष्टाचार मुक्त भारत का जो सपना गांधी जी ने देखा था वह पूरा हो सके.

वहीं दूसरी ओर जनतंत्र यात्रा में शामिल पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने भिवानी में आयोजित सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और महंगाई केंद्र सरकार की ग़लत नीतियों की देन है और सरकार इसे नियंत्रित इसलिए नहीं करती है, क्योंकि इससे मुनाफ़ाखोरों, भ्रष्ट राजनेताओं एवं कारोबारियों को फ़ायदा होता है.

जनरल सिंह के मुताबिक़, बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान में चीनी और पेट्रोल-डीजल की क़ीमतें भारत के मुक़ाबले सस्ती हैं. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है ? इसके लिए उन्होंने सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

जनसभा को संबोधित करते हुए वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन मौलाना सूफ़ी जिलानी कत्ताल ने कहा कि यह मुल्क मेहनतकश किसानों और मज़दूरों का है, लेकिन गुरबत के शिकार यही दो वर्ग हैं. मौलाना जिलानी के अनुसार, अन्ना हज़ारे मुल्क के आम अवाम की लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए लोगों को चाहिए कि वे अन्ना के साथ मिलकर इस तहरीक को कामयाब बनाएं.  उल्लेखनीय है कि समाजसेवी अन्ना हज़ारे की अगुआई में चल रही इस जनतंत्र यात्रा में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है.