Date : 28/03/2013

प्रेस रिलीज

श्री अन्ना हज़ारे और जनरल(रिटा) वी के सिंह 31 मार्च को अमृतसर के जलियावाला बाग से जनतंत्र यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. इसके लिए श्री अन्ना हज़ारे 30 मार्च की सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से अमृतसर के लिए रवाना होंगे. रास्ते में अंबाला, लुधियाना, जलंधर और ब्यास में जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. जनरल वी के सिंह आज जयपुर में एक समारोह में हिस्सा लेंगे. वे 30 तारीख की शाम को हवाई जहाज से अमृतसर पहुंचेंगे. श्री अन्ना हज़ारे के साथ इस यात्रा में जनरल वी के सिंह के अलावा चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय और वर्ल्ड सूफी काउंसिल के चेयरमैन सूफी जिलानी भी होंगे. श्री अन्ना हज़ारे और जनरल वी के सिंह 30 मार्च की शाम को अमृतसर के सर्किट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे. इसके बाद श्री अन्ना हजारे अमृतसर के पास वाल्मीकि आश्रम- राम तीरथ जाएंगे. श्री अन्ना हज़ारे 31 मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे दुर्गयाना मंदिर, फिर स्वर्ण मंदिर जाकर माथा टेकेंगे. इसके बाद श्री अन्ना हज़ारे जलियावाला बाग में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर जनतंत्र यात्रा की शुरूआत करेंगे. जनतंत्र यात्रा का पहला चरण पंजाब के अमृतसर से 31 मार्च को शुरू होकर 17 अप्रैल को उत्तराखंड के हरिद्वार में समाप्त होगा. इस यात्रा का मुख्य लक्ष्य व्यवस्था परिवर्तन के लिए देश के लोगों को जागृत करना है.

यात्रा का संदेश देश के सवा अरब लोगों तक पहुंचाने के लिए आपके मीडिया समूहों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. आपसे अनुरोध है कि इस यात्रा को कवर करने के लिए आप अपने समूह के संवाददाताओं को भेजें, ताकि श्री अन्ना हजारे के संदेश को देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जा सके. व्यवस्था परिवर्तन की इस यात्रा में आपसे सहयोग की अपेक्षा है.

नोटः जनतंत्र यात्रा से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए jantantramorcha.org पर लॉग इन करें. अथवा मोबाइल नंबर 09650268680 पर कॉल करें.

देखें: यात्रा कार्यक्रम