Press Relaese 6 july 2013

प्रेस रिलीज
सरकार को वादाखिलाफी के गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगेः अन्ना

6 जुलाई, सीधी. मध्यप्रदेश में जनतंत्र यात्रा के दूसरे दिन भी अन्ना हजारे ने अपना आक्रामक रुख बरकरार रखते हुए कहा कि सारी राजनीतिक पार्टियां एक जैसी हैं देश में अब केवल सत्ता बदलने से काम नहीं चलेगा पूरी व्यवस्था में बदलाव की अवश्कत्ता है. वह संपूर्ण व्यवस्था परिवर्तन के लक्ष्य को लेकर ही लोगों के बीच जा रहे हैं. उनका उद्धेश्य लोगों को जागरूक करना है. उनका पहला लक्ष्य जनलोकपाल बिल संसद से पास करवाना है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बिल पास न होने की स्थिति में दोबोरा अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है. सरकार अपने वादे से मुकरी है और उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

मध्य प्रदेश में अन्ना हज़ारे की चल रही जनतंत्र यात्रा दूसरे दिन रीवा से चलकर सीधी पहुंची. इस दौरान अन्ना हजारे ने हत्था, रामपुर, गुंजरेड़, पोस्ता, हनुमानगढ़ सेमरिया, बड़ौरा और सीधी में जनसभाओं को संबोधित किया.अन्ना ने जब अपने काफिले के साथ सीधी की सीमा में प्रवेश किया तो सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने मोटरसायकल रैली के रूप में अन्ना की अगवानी की. जैसे ही काफिले ने शहर में प्रवेश किया तब ऐसा लग रहा था कि सारा शहर अन्ना के स्वागत के लिए सड़क पर उतर आया हो.

अन्ना हजारे के सहयोगी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने सीधी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में फैले भ्रष्टाचार की वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. आए दिन केंद्र सरकार के नए नए घोटाले सामने आ रहे हैं. सरकार ने संविधान में लोककल्याणकारी राज्य की अवधारणा को दरकिनार कर दिया है. सरकारें औद्योगिक घरानों के एजेंट के रूप में काम कर रही हैं. जल, जंगल, जमीन को उन्हें कौड़ियों के भाव में दे रही है. राजनीतिक दल असंवैधानिक रूप से देश पर शासन कर रहे हैं.

जनंतत्र यात्रा के मध्यप्रदेश के संयोजक और आंदोलनकारी डॉ सुनीलम ने कहा कि. अन्ना का रामलीला मैदान का आंदोलन उन लोगों के लिए करारा जवाब था जिन्हें यह लगता था कि देश के लोग सोए हुए हैं जैसे चाहें उनपर शासन कर लीजिए. लेकिन लोगों ने उस आदोंलन में बड़ी संख्या में भाग लेकर सरकार और राजनीतिक दलों को यह बता दिया कि कुशल नेतृत्व के अभाव में वो सोए हुए थे. अन्ना ने देश के लोगों को कुशल नेतृत्व दिया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ इनके दिलों में अलख जगाई है हमें उसे अपने दिलों में जगने देना होगा. लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि नौकर हैं और जनता मालिक है.
मध्य प्रदेश में अन्ना हजारे की जनतंत्र यात्रा 7 जुलाई को व्योहारी होते हुए कटनी पहुंचेगी. इस दौरान अन्ना कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अन्ना की जनतंत्र यात्रा का चौथा चरण 17 जुलाई को इंदौर में समाप्त होगा.
.
contact: 09650268680
jantantramorcha@gmail.com