Press Release

सरकार के नुमांइदे गरीबों और उनकी ग़रीबी का मज़ाक उड़ा रहे हैः अन्ना

28 जुलाई, 2013, सुल्तानपुर, वरिष्ठ समाज सेवी अन्ना हज़ारे आज जनतंत्र यात्रा के साथ गोंडा से चलकर अयोध्या, फैज़ाबाद और सुल्तानपुर पहुंचे. अयोध्या में प्रेस को संबोधित करते हुए अन्ना ने कहा कि देश आज बहुत नाजुक दौर से गुज़र रहा है. मंहगाई अपने चरम पर है लोगों का जीना दूभर हो गया है, उसपर सरकार के नुमांइदे एक, पांच और बारह रुपये में लोगों को खाना मिलने की बात कहकर गरीबों और उनकी ग़रीबी का मज़ाक उड़ा रहे हैं. सरकार वोट की राजनीति कर रही है उसे राइट टू फूड बिल संसद में सीधे लेकर आना चाहिए था. उसने ऑर्डिनेंस पास करके इसे लागू कर दिया है. यह तरीका ठीक नहीं है. सरकार को जनतंत्र की गरिमा का खयाल रखना चाहिए.

अन्ना के सहयोगी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश संविधान के अनुरूप नहीं चल रहा है. केंद्र सरकार घोटालों पर घोटाले कर रही है. संविधान की लोककल्याणकारी राज्य की अवधारणा को उलट कर रख दिया है. 1991 के बाद की नीतियों का असर देश में बढ़ते नक्सलवाद के रूप में दिखाई दे रहा है. 1990 में देश में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या लगभग 70 थी यह संख्या आज 272 तक पहुंच गई है. सरकार कॉरपोरेट घरानों को किसानों की जमीन छीनकर उनकी इच्छा के विपरीत दे रही है. अगर केंद्र सरकार इसी तरह काम करती रही तो देश में सशस्त्र विद्रोह होने से कोई नहीं रोक सकता.

अन्ना ने आज फैज़ाबाद और सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित किया. जैसे ही जनतंत्र यात्रा सुल्तानपुर पहुंची, लोगों ने धूमधड़ाके से उनका स्वागत किया. यहां अन्ना के विचारों को सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.जनतंत्र यात्रा 29 जुलाई को बदलापुर होते हुए जौनपुर पहुंचेगी. रास्ते में वह कई जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जनतंत्र यात्रा के पांचवें चरण का समापन 1 अगस्त को गाज़ीपुर में होगा.