Press Release

प्रेस रिलीज

राजनीतिक दल देश को असंवैधानिक तरीके से चला रहै हैः अन्ना

29 जुलाई,2013, जौनपुर, जनतंत्र यात्रा अपने पांचवें चरण के अंतिम दौर में प्रवेश कर चुकी है. पांचवें चरण के सातवें दिन सुलतानपुर से चलकर बदलापुर होते हुए जौनपुर पहुंची. बदलापुर और जौनपुर में जनसभाओं को संबोधित किया. जौनपुर पहुंचने पर जनतंत्र यात्रा का जोरदार स्वागत किया. रास्ते में कई जगहों पर लोगों ने अन्ना का स्वागत किया.

अन्ना हजारे ने जौनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं. राजनीतिक दलों ने संविधान की भावनाओं को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है. राजनीतिक दल देश को असंवैधानिक तरीके से चला रहै हैं. देश को एक बार फिर से भ्रष्टाचार के दलदल से निकालने का वक्त आ गया है. हमें इसे बदलना होगा. देश के लोगों को इसके लिए आगे आना होगा और अपने मताधिकार का सही उपयोग कर संसद में जनता के प्रतिनिधियों को भेजना होगा. देश भर में लोग मेरे नाम से चंदा लेकर लोगों को मूर्ख बना रहे हैं. अगर आप किसी को ऐसा करता पाएं तो हमें सूचित करें. हम उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायेंगे. हमारा एकमात्र संगठन जनतंत्र मोर्चा है. जनतंत्र मोर्चा के बैनर तले चल रही जनतंत्र यात्रा का खर्च लोगों के सहयोग से चलता है. इसके लिए किसी से कोई चंदा नहीं लिया जाता है.

अन्ना के सहयोगी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने कहा कि देश के राजनेताओं ने आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर करने वालों को भुला दिया है. देश में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी मज़बूत हो चुकी है कि हर काम के लिए लोगों को रिश्वत देनी पड़ती है. उनके अनुसार, आज के नेताओं ने देश सेवा को सबसे नीचे रख दिया है और मुल्क को जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. इसीलिए अब जनता को जागना होगा और उन्हें आगे आना होगा, ताकि भ्रष्ट राजनेताओं के चंगुल से देश को आज़ाद कराया जा सके.

जनतंत्र यात्रा 30 जुलाई को जौनपुर से चलकर वाराणसी पहुंचेगी. वाराणसी में अन्ना हजारे जनसभा को संबोधित करेंगे.