Press Release 16 May

प्रेस रिलीज

समाजसेवी अन्ना हज़ारे और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय की अगुआई में चल रही जनतंत्र यात्रा गुरुवार 16 मई को उत्तराखंड के चम्बा, नई टिहरी होते हुए श्रीनगर पहुंची. उल्लेखनीय है कि पहले और दूसरे चरण की सफलता के बाद अन्ना हजारे ने उत्तराखंड से जनतंत्र यात्रा के तीसरे चरण की यात्रा शुरू की है. चंबा और नई टिहरी में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि उनकी इस यात्रा का मक़सद देश में भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था से लोगों को निजात दिलाना है. उनके अनुसार, मौजूदा केंद्र और राज्य सरकारें जनआकांक्षाओं पर खरी नहीं उतर पा रही हैं. चाहे किसान हो या मज़दूर, नौकरीपेशा हो या गृहणी सभी परेशान हैं. अन्ना के मुताबिक़, राजनेताओं का मक़सद जनकल्याण करना नहीं, बल्कि किसी तरह सत्ता हासिल करना है. अन्ना ने मनमोहन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की लाचारी से देश शर्मसार है. इस मौके पर अन्ना ने युवाओं का आह्नान किया कि वे व्यवस्था परिवर्तन की इस लड़ाई में निर्णायक भूमिका अदा करें. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से अपील किया कि सितंबर महीने के प्रथम सप्ताह में वे बड़ी संख्या में दिल्ली आएं, क्योंकि जनविरोधी केंद्र सरकार के खिलाफ़ जनसंसद का आयोजन किया जाएगा. उनके अनुसार, संसद और विधानसभाओं से बड़ी जनसंसद होती है, लेकिन भ्रष्ट राजनेता जनता की ताकत को भूल चुके हैं.

वहीं सभा को संबोधित करते हुए चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार संविधान विरोधी काम कर रही है. सरकार में शामिल ज्यादातर मंत्री दागी हैं. यही वजह है कि आम जनों का यकीन इस सरकार पर नहीं रह गया है. उल्लेखनीय है कि अन्ना हजारे की जनतंत्र यात्रा 31 मार्च से अमृतसर के जलियांवाला बाग़ से शुरू हुई थी. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से होते हुए उनकी यह यात्रा इन दिनों उत्तराखंड में है.