Press Release 22 May

प्रेस रिलीज

समाजसेवी अन्ना हज़ारे और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय की अगुआई में चल रही जनतंत्र यात्रा इन दिनों उत्तराखंड में है. प्रदेश के सोमेश्वर, रानीखेत और अल्मोड़ा में जनसभाओं को संबोधित करते हुए अन्ना हज़ारे ने कहा कि जब तक सशक्त जन लोकपाल विधेयक नहीं बन जाता, तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा. अन्ना ने हुंकार भरते हुए कहा कि जब तक उनके शरीर में प्राण है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद करें. नौजवानों से उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में उनकी अहम भूमिका होगी, इसीलिए युवाओं को समाज कल्याण में आगे आना चाहिए.

सोमेश्वर में जब अन्ना हज़ारे अपने जनतंत्र यात्रियों के साथ पहुंचे, तो हज़ारों की संख्या में मौजूद लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं रानीखेत और अल्मोड़ा में भी अन्ना हज़ारे और संतोष भारतीय का नागरिक अभिनंदन किया गया.

रानीखेत में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए अन्ना ने कहा कि राजनेता जनता के सेवक हैं और अवाम उन्हें देश की सेवा करने के लिए चुनती है. हालांकि जब वे विधानसभाओं और संसद में लुटेरों की भूमिका मे आ जाते हैं, तो देश की करोड़ों जनता खुद को ठगा हुआ महसूस करती है. वहीं इस मौक़े पर चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी मज़बूत हो चुकी है कि हर काम के लिए लोगों को रिश्वत देनी पड़ती है. उनके अनुसार, आज के नेताओं ने देश सेवा को सबसे नीचे रख दिया है और मुल्क को जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. इसीलिए अब जनता को जागना होगा और उन्हें आगे आना होगा, ताकि भ्रष्ट राजनेताओं के चंगुल से देश को आज़ाद कराया जा सके. उनके अनुसार, मौजूदा सियासी पार्टियां देश के अमर शहीदों की कुर्बानियों को भुलाकर मुल्क को बेचने का काम कर रहे हैं, लेकिन अन्ना हज़ारे ऐसा नहीं होने देंगे, क्योंकि उनके जीवन का एक ही लक्ष्य है भारत की बेहतरी करना. इसलिए अन्ना हजारे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान होते हुए उत्तराखंड पहुंचे हैं. उल्लेखनीय है कि अन्ना हजारे इन दिनों जनतंत्र यात्रा के तीसरे चरण की यात्रा पर देवभूमि उत्तराखंड में हैं. उनकी हर जनसभाओं में लोगों की भारी भीड़ जुट रही है.