Press Release 25 May

प्रेस रिलीज
 समाजसेवी अन्ना हजा़रे और चौथी दुनिया के प्रदान संपादक संतोष भारतीय की अगुआई में चल रही जनतंत्र यात्रा के तीसरे चरण का समापन उत्तराखंड के रुद्रपुर में संपन्न हो गया. दिल्ली लौटने के पहले अन्ना हजारे प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से आए जनतंत्र मोर्चा के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की. इस मौक़े पर अन्ना ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने जीवन में कुछ अच्छा करने का संकल्प लें और समाज निर्माण में अपना योगदान दें. उन्होंने देश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए युवाओं से आगे आने की अपील की. अन्ना के मुताबिक़, जो लोग जनतंत्र मोर्चा से जुड़े हैं, उनके लिए जल्द ही प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वे जनतंत्र मोर्चा के नीति और सिद्धांतों को समझ सकें. जनलोकपाल क़ानून की आवश्यकता बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर देश में यह क़ानून लागू होता, तो लोग भ्रष्टाचार करने से पहले हज़ार बार सोचते. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है, लेकिन जनता भी उनकी चालों से वाकिफ हो चुकी है. अन्ना हज़ारे ने बताया कि जनतंत्र यात्रा का चौथा चरण हिमाचल प्रदेश से शुरू होगा.