Press Release

परिवारवाद देश के लिए सबसे बड़ा खतराः अन्ना

16 जुलाई, शाजापुर, अन्ना हजारे ने जनतंत्र यात्रा के चौथे चरण के अंतिम दौर में ब्यावरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि परिवारवाद देश के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया है. सारे राजनीतिक दल इस परंपरा को बढ़ावा दे रहे हैं. इस वजह से देश में भ्रष्टाचार तेजी से फल-फूल रहा है. राजनीतिक तंत्र में परिवारवाद के लिए कोई जग़ह नही होनी चाहिए. लेकिन राजनीतिक दल इस व्यवस्था को संरक्षण दे रहे हैं. कोई भी इस व्यवस्था को नहीं बदलना चाहता. परिवारवाद के कारण राजनीतिक व्यवस्था में आम आदमी के लिए जगह बहुत कम होती जा रही है. हम लोकशाही में जी रहे हैं या राजशाही में, हमें इस प्रश्न का जवाब ढ़ूढना होगा और लोकतंत्रात्रिक व्यवस्था में आम आदमी को पुनर्स्थापित करना होगा.

राजनीतिक पार्टियों के ऊपर चोट करते हुए पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह ने कहा कि आज तक राजनीतिक पार्टियों ने देश के लोगों को बांटने का काम किया है कभी जाति के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर. इस वजह से लोग बटे हुए हैं और राजनीतिक दल इसका गलत फायदा उठा रहे हैं. लेकिन अब लोगों को बदलना होगा और जिससे कि देश में सकारात्मक बदलाव आ सके. और देश भ्रष्टाचार मुक्त बन सके.

अन्ना के सहयोगी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश एक मुश्किल मोड़ पर आ खड़ा हुआ है. देश को भ्रष्टाचार के दलदल से निकालना जरूरी है. इसके लिए देश के हर नागरिक को योगदान देना होगा. इसीलिए अन्ना आपके दरवाजे पर आपको अपना संदेश देने आए हैं. अगर हम आज व्यंवस्था में बदलाव नहीं कर पाए तो कभी नहीं कर पाएंगे.

17 जुलाई को जनतंत्र यात्रा का मध्यप्रदेश में आखिरी दिन है. चौथे चरण के अंतिम दिन जनतंत्र यात्रा उज्जैन, देवास होते हुए इंदौर पहुंचेगी. इंदौर में जनतंत्र यात्रा का समापन जन सभा के रुप में होगा.