Press Release 6 April

प्रेस रिलीज

6 मई 2013

 

समाजसेवी अन्ना हज़ारे, वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन सूफ़ी जिलानी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय की अगुआई में चल रही जनतंत्र यात्रा दूसरे चरण के दूसरे दिन 6 मई सोमवार को राजस्थान के अर्जनसर, राजियासर और महाजन होते हुए बीकानेर पहुंची. बीकानेर जाने के क्रम ने श्री अन्ना हज़ारे ने कई जगहों पर रोड शो भी किया, जहां हज़ारों की संख्या में लोग उन्हें सुनने और देखने के लिए बेताब दिखे.

सोमवार की शाम करीब छह बजे अन्ना हज़ारे अपने जनतंत्र यात्रियों के साथ बीकानेर पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी जनतंत्र यात्रा व्यवस्था परिवर्तन के लिए हो रही है, क्योंकि मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. उनके अनुसार, देश में महंगाई, भ्रष्टाचार की वजह से आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है, लेकिन केंद्र सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है. एक सवाल के जवाब में अन्ना ने कहा कि सितंबर महीने में दिल्ली में जनसंसद आयोजित की जाएगी, जिसमें देश भर से लोग आएंगे. उन्होंने दोहराया कि जनलोकपाल के मुद्दे पर सभी पार्टियों की सोच नकारात्मक है, क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई सशक्त क़ानून बनता है, तो उससे नेताओं की मुश्किलें बढ़ेंगी.

बीकानेर में शाम साढ़े सात बज़े जूनागढ़ किले के सामने अन्ना हज़ारे, वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन सूफ़ी जिलानी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इन सभासभा में हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद थे, जो अपना के संबोधन पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे. इस मौके पर चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने कहा कि देश के युवाओं को अन्ना हजारे का साथ देना चाहिए और कम से कम एक वर्ष का समय उनके आंदोलन के लिए निकालना चाहिए. श्री भारतीय ने जनलोकपाल क़ानून नहीं बनाए जाने पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस मुद्दे पर सभी पार्टियां एक साथ हो गई. उनके मुताबिक़, दलीय राजनीति ने देश का नुकसान किया है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि देश में भ्रष्टाचार का ख़ात्मा हो.

वहीं अन्ना हज़ारे ने अपने संबोधन में कहा कि बीकानेर और राजस्थान वीरों की भूमि रही है. देशप्रेम की भावना इस इलाके में कूट-कूट कर भरी हुई है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों की प्रति सजग हों, क्योंकि अब सोए रहने का समय नहीं है, वरना राजनेता इस देश को खोखला कर देंगे. अन्ना के मुताबिक, जो भारतवर्ष कभी सोने की चिड़िया के नाम से मशहूर था, आज उसी देश को लूटने में हमारे नेताओं ने अंग्रेजों का भी रिकार्ड तोड़ दिया है.  वहीं इस अवसर पर सूफ़ी जिलानी ने कहा कि अन्ना हज़ारे 75 साल का एक युवा है, जो भारत में भ्रष्टाचार का खात्मा करना चाहते हैं. उन्होंने नौजवानों को याद दिलाया कि वे शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की कुर्बानियों को याद करें और गलत छवि के नेताओं का पूर्ण बहिष्कार करें.

ग़ौरतलब है कि अन्ना हजारे इन दिनों जनतंत्र यात्रा के दूसरे चरण की यात्रा पर राजस्थान में हैं. भीषण गर्मी के बावजूद अन्ना की झलक पाने और उन्हें सुनने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. मंगलवार 7 मई को अन्ना हजारे जोधपुर में रहेगें और बीकानेर से जोधपुर जाने के बीच कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे.