Press Release 7 April

प्रेस रिलीज

7 मई,2013

समाजसेवी अन्ना हज़ारे, वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन सूफ़ी जिलानी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय की अगुआई में चल रही जनतंत्र यात्रा 7 मई मंगलवार को बीकानेर से नागौर होते हुए जोधपुर पहुंचा. नागौर सर्किट हाउस में उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इसके अलावा उन्होंने नोखा समेत कई स्थानों पर जनसभाएं भी कीं. इस दौरान अन्ना हजारे ने प्राचीन करणी माता मंदिर में पूजा अर्चना भी की.

जोधपुर देर शाम पहुंचे अन्ना हज़ारे ने गांधी मैदान में एक विशाल रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उनकी जनतंत्र यात्रा व्यवस्था परिवर्तन के लिए हो रही है, क्योंकि मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. उनके अनुसार, देश में महंगाई, भ्रष्टाचार की वजह से आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है, लेकिन केंद्र सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है. अन्ना के अनुसार, दलीय व्यवस्था और राजनेताओं ने जनता की भलाई करने की बजाय अपना भला किया. उन्होंने नौजवानों से संयमित और अनुशासित जीवन जीने को कहा, ताकि देश उनकी ऊर्जा का सही इस्तेमाल कर सके. जोधपुर की सभा में हज़ारों लोग मौजूद थे.

जोधपुर में रैली को अन्ना हजारे के अलावा, वर्ल्ड सूफ़ी काउंसिल के चेयरमैन सूफ़ी जिलानी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने भी संबोधित किया. संतोष भारतीय ने अपने संबोधन में कहा कि देश में किसानों, नौजवानों, मज़दूरों और नौकरीपेशा लोगों की तकलीफ़ों से मौजूदा सरकारों को कोई मतलब नहीं है. उनके अनुसार, आम लोगों की तकलीफों को अन्ना हजारे ही दूर कर सकते हैं, इसलिए नौजवानों को अपने जीवन का कम से कम एक साल अन्ना हजारे को जरूर देना चाहिए. वहीं इस अवसर पर सूफ़ी जिलानी ने कहा कि अन्ना हज़ारे 75 साल की उम्र में भी भारत की यात्रा कर देश के नौजवानों को जगाने का काम कर रहे हैं. वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि मुल्क को भ्रष्ट नेताओं से मुक्ति मिल सके. सूफी जिलानी के मुताबिक, मौजूदा सियासी पार्टियां देश के अमर शहीदों की कुर्बानियों को भुलाकर मुल्क को बेचने का काम कर रहे हैं, लेकिन अन्ना हज़ारे ऐसा नहीं होने देंगे, क्योंकि उनके जीवन का एक ही लक्ष्य है भारत की बेहतरी करना. इसलिए अन्ना हजारे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से होते हुए वीरों की भूमि राजस्थान पहुंचे हैं. उल्लेखनीय है कि अन्ना हजारे इन दिनों जनतंत्र यात्रा के दूसरे चरण में राजस्थान में हैं, जिसका समापन 10 मई को अजमेर में होगा.