अन्ना हज़ारे का देश के नाम संदेश |
Press Release |
प्रेस रिलीज अन्ना हज़ारे की अमेरिका यात्रा श्री अन्ना हज़ारे इस साल न्यूयार्क में होने वाली इंडिया डे परेड के मुख्य अतिथि हैं. पूर्व भारतीय सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय को भी इस परेड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. अन्ना 16 अगस्त, 2013 को न्यूयार्क पहुंचेंगे. अन्ना हज़ारे इंडिया डे परेड में शामिल होने के बाद न्यूयार्क, फिलडेल्फिया, वाशिंगटन डीसी, सेन फ्रांसिस्को, साउथ कैरोलीना, शिकागो आदि शहरों में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस दौरान वह भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी करेंगे. इसके अलावा अन्ना अमेरिका के विभिन्न विश्वविद्यालयों में भारतीय और विदेशी छात्रों को संबोधित भी करेंगे. 17 अगस्त को वह न्यूयॉर्क के मैनहेटेन में भारत के ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज (मुनिजी) के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 18 अगस्त को अन्ना न्यूयार्क में इंडिया डे परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. 19 अगस्त को अन्ना न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज (NASDAQ) की बेल रिंग सेरेमनी में शामिल होंगे. २० अगस्त को अन्ना संयुक्त राष्ट्रसंघ के न्यूयार्क स्थित मुख्यालय जाएंगे. 20 अगस्त को ही वह कोलंबिया युनीवर्सिटी में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. २० अगस्त को अन्ना डेलावेयर के गवर्नर द्वारा उनके सम्मान में दिए गए रात्रि भोज में शामिल होंगे. अन्ना 21 अगस्त को वारटर्न स्थित युनिवर्सिटी ऑफ पेनिसिल्वेनिया के कंस्टीट्यूशन सेंटर नॉलेज का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद अन्ना संयुक्त राष्ट्रअमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी सी जाएंगे. 22 अगस्त को अन्ना अमेरिकी सीनेट और कांग्रेस के सदस्यों के साथ कुछ विशिष्ट लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद युनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे. 23 अगस्त को अन्ना सेन फ्रांसिस्को पहुंचेंगे. २४ अगस्त को स्टेनफोर्ड युनिवर्सिटी के छात्रों से मुलाकात करेंगे. 25 अगस्त को अन्ना सेन फ्रांसिस्को से साउथ कैरोलीना पहुंचेंगे. यहां दोपहर में वह परमार्थ निकेतन के पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज (मुनिजी) के साथ एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम को अन्ना साउथ कैरोलीना प्रांत की भारतीय मूल की गवर्नर निकी हैली दिए गए रात्रि भोज में शामिल होंगे. 26 अगस्त को अन्ना साउथ कैरोलीना से अटलांटा पहुंचेंगे. 27 अगस्त को अन्ना अटलांटा से शिकागो पहुंचेगे. 28 अगस्त को शिकागो से भारत के लिए प्रस्थान करेंगे. अमेरिका से लौटकर श्री अन्ना हज़ारे 30 अगस्त को बैंगलोर में श्री श्री रविशंकर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. अन्ना हज़ारे के नेतृत्व में चल रही जनतंत्र यात्रा अपने छठवें चरण में बिहार और झारखंड पहुंच रही है. |
Jantantra Yatra at Katni, Madhya Pradesh |
Jantantra Yatra at Samadhi of Rani Lakshmi Bai, Gwalior |
Jantantra Yatra at Binaganj, M.P |
Jantantra Yatra at Bayawara, Madhya Pradesh |
Jantantra Yatra at Datiya |
Jantantra Yatra at Teekamgarh |
Press Release |
केंद्र सरकार की एक अच्छा लोकपाल बिल पास करने की मंशा नहीं है: अन्ना 01 अगस्त,2013, गाजीपुर, जनतंत्र यात्रा के पांचवें चरण आज गाजीपुर में समापन हो गया. जनतंत्र यात्रा ने अपने पांचवें चरण में लगभग 2000 किलोमीटर का सफर तय किया. पांचवें चरण के अंतिम दिन आज़मगढ़ से मऊ होती हुई गाज़ीपुर पहुंची. आज़मगढ़ और ग़ाजीपुर के बीच कई स्थानों पर अन्ना जी की जनतंत्र यात्रा का स्वागत और अभिनंदन किया गया. अन्ना ने गाज़ीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देश में सच्चे लोकतंत्र की स्थापना के लिए, संपूर्ण व्यवस्था परिवर्तन के लक्ष्य को लेकर आगे जनतंत्र यात्रा कर रहा हूं. हमारा मुख्य उद्देश्य देश की जनता को जगाना है. देश की जनता देश की सच्ची मालिक है, मालिक को अपने अधिकार फिर से प्राप्त करने होंगे. लोगों को अपने मताधिकार का सही उपयोग करना होगा. अन्ना ने केंद्र सरकार को भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि केंद्र की सरकार ने देश के 120 करोड़ लोगों को धोखा दिया है. केंद्र सरकार की एक अच्छा लोकपाल बिल पास करने की मंशा नहीं है. मैं लोकपाल बिल पास कराए बगैर नहीं मरुंगा. मैं संसद क शीतकालीन सत्र के पहले दिन से लोकपाल बिल को पास करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठूंगा. पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह ने गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश युवाओं की ओर देख रहा है. देश का युवा देश के हर चुनाव का परिणाम बदल सकता है. युवा ही देश की तक़दीर बदल सकते हैं. बदलाव की इस देश को बहुत जरूरत है. ऐसा होने पर ही देश भ्रष्टाचीर मुक्त होकर तरक्की की राह पर चल सकेगा. अन्ना के सहयोगी और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने कहा कि अन्ना का संगठन आपको आवाज दे रहा है, इस देश को आपकी जरुरत है. आइये व्यवस्था परिवर्तन की इस मुहिम का हिस्सा बनिए. यह मुहिम 1942 में गांधी जी द्वारा शुरू के गए भारत छोड़ो आंदोलन की तरह है. यह देश को बचाने का आखिरी मौका है. अगर आज हम आज़ादी की दूसरी लड़ाई में अपना योगदान नहीं दे सके तो निकट भविष्य में देश की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. जनतंत्र यात्रा अपने छठवें चरण में बिहार पहुंचेगी. छठवें चरण का कार्यक्रम जल्दी ही jantantramorcha.org वेबसाईट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. |
Jantantra Yatra: Ghazipur, UP |
|