Author Archive

Press Release 25 May

प्रेस रिलीज
 समाजसेवी अन्ना हजा़रे और चौथी दुनिया के प्रदान संपादक संतोष भारतीय की अगुआई में चल रही जनतंत्र यात्रा के तीसरे चरण का समापन उत्तराखंड के रुद्रपुर में संपन्न हो गया. दिल्ली लौटने के पहले अन्ना हजारे प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से आए जनतंत्र मोर्चा के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की. इस मौक़े पर अन्ना ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने जीवन में कुछ अच्छा करने का संकल्प लें और समाज निर्माण में अपना योगदान दें. उन्होंने देश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए युवाओं से आगे आने की अपील की. अन्ना के मुताबिक़, जो लोग जनतंत्र मोर्चा से जुड़े हैं, उनके लिए जल्द ही प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वे जनतंत्र मोर्चा के नीति और सिद्धांतों को समझ सकें. जनलोकपाल क़ानून की आवश्यकता बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर देश में यह क़ानून लागू होता, तो लोग भ्रष्टाचार करने से पहले हज़ार बार सोचते. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है, लेकिन जनता भी उनकी चालों से वाकिफ हो चुकी है. अन्ना हज़ारे ने बताया कि जनतंत्र यात्रा का चौथा चरण हिमाचल प्रदेश से शुरू होगा.

Jantantra Yatra : Nainital, Uttrakhand

Press Release 24 May

 प्रेस रिलीज

24 मई, 2013

समाजसेवी अन्ना हज़ारे और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय की अगुआई में चल रही जनतंत्र यात्रा का तीसरा चरण 24  मई शुक्रवार को हलद्वानी और रूद्रपुर की विशाल जनसभा के साथ संपन्न हो गया. (more…)

Press Release 23 May

प्रेस रिलीज

जनतंत्र यात्रा के तीसरे चरण में समाजसेवी अन्ना हज़ारे और चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय 23 मई को उत्तराकंड के कैंची धाम और नैनीताल पहुंचे. यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका भव्य नागरिक अभिनंदन किया.

अन्ना हज़ारे ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अन्ना हज़ारे ने कहा कि सशक्त जनलोकपाल के माध्यम से ही देशव्यापी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को देश की आम जनता के दुख और तकलीफ़ से कोई मतलब नहीं है. उनके अनुसार, ऐसी जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है. अन्ना हज़ारे ने उत्तराखंड धरती को वीरों की धरती बताया और नौजवानों से आह्वान किया कि वे देशहित के लिए समाज की मुख्यधारा में आगे आएं.

वहीं इस जनसभा को संबोधित करते हुए चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से देश खोखला हो रहा है, लेकिन राजनेताओं को इसकी तनिक भी चिंता नहीं है. सेना से लेकर सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार क़ायम है. ऐसे में जन लोकपाल क़ानून बनना देशहित के लिए बेहद ज़रूरी है, लेकिन केंद्र सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है. ग़ौरतलब है कि अन्ना हज़ारे की अगुआई में चल रही जनतंत्र यात्रा का काफी स्वागत किया जा रहा है.

आरटीआइ ने खोले देश में बड़े घोटाले

रानीखेत: अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में रहकर 10 साल तक सूचना का अधिकार अधिनियम के लिए लड़ाई लड़ी। तब कहीं जाकर सूचना का अधिकार अधिनियम लागू हो पाया है। सूचना अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद ही टू-जी घोटाला, खेल घोटाला, हेलीकाप्टर जैसे बड़े घोटालों का खुलासा हुआ है।

पहाड़ की जनता को देख गदगद हुए अन्ना

जाका, रानीखेत: प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे रानीखेत में जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर गदगद दिखे। यहां खड़ी बाजार में सजे मंच में पहुंचने पर कुमाऊंनी परिधान में सजी स्कूली बच्चों ने तिलक लगाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम आयोजकों ने अन्ना हजारे सहित अन्य अतिथियों को फूल माला पहनाई तथा बच्चों ने स्वागत गीत गाकर भव्य स्वागत किया।

अन्ना हजारे ने अपना संबोधन शुरू करते ही भारत माता के जय के नारे लगाए। जनता को संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि जनतंत्र यात्रा में उन्हें उत्तराखण्ड में भी काफी सहयोग मिल रहा है। वह उत्तराखण्ड की जनता को देखकर काफी खुश हूं। उन्होंने कहा कि यात्रा से पहले मुझे यहां पहाड़ों की जनता के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। उन्होंने अपने संबोधन के बीच में भी चुटकी ली की गई वह जनता के उत्साह को देखते हुए आज 75 साल के युवा बन गए हैं।

बेदाग लोगों को वोट दें

anna

पार्टियों ने किया जनतंत्र को नेस्तनाबूद

Untitled-1

प्रधानमंत्री ने मेरे साथ धोखा किया : अन्ना

ar209516-large

लोकपाल बिल पर मेरे साथ धोखा किया

aaa455406-large